एससी-एसटी के प्राथमिकी अभियुक्त समेत तीन गिरफ्तार
नावकोठी में पुलिस ने विभिन्न मामलों के फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एससी-एसटी कांड के अभियुक्त कारी सिंह और नारायण ठाकुर के पुत्र राजकुमार को पकड़कर जेल भेज दिया। इसके अलावा ज्योतिष...

नावकोठी, निज संवाददाता। थाना के विभिन्न कांडों के फरार वारंटी व एससी एसटी कांड के प्राथमिकी अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि नावकोठी थाना कांड संख्या 81/25 के प्राथमिकी अभियुक्त पहसारा वार्ड नंबर चार निवासी कारी सिंह उर्फ धीरज कुमार को जबरदस्ती बकरी उठाने व एससी-एसटी मामले में गिरफ्तार किया गया है। वहीं नावकोठी थाना कांड संख्या 45/ 2018 एसटी संख्या 168/11 एनबीडब्ल्यू वारंटी गम्हरिया निवासी नारायण ठाकुर के पुत्र राजकुमार को एससी एसटी मामले में गिरफ्तार किया गया है। फुलवरिया थाना कांड संख्या 146/20 जीआर संख्या 3438/20 एनबी डब्ल्यू वारंटी ज्योतिष कुमार पिता कुणाल तांती गौरीपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में बेगूसराय भेजा गया।इस गिरफ्तारी में एस आई मनोज प्रसाद,एस आई रंजीत कुमार एवं सशस्त्र पुलिस बल के जवान शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।