थाना परिसर में जब्त वाहन को खुले आसमान में खा रहा है जंग
फोटो:12, छौड़ाही थाना परिसर में खुले आसमान के नीचे रखे अनगिनत बाईक व अन्य वाहन।... छौड़ाही थाना में भी लगातार वाहनों की जब्ती में इजाफा हुआ है और इसे थाना परिसर में ही खड़ा किया जा रहा है। सस

छौड़ाही, एक संवाददाता। जिले के मटिहानी थाना परिसर से कमांडर जीप की हेराफेरी से पुलिस द्वारा जब्त बाइक व अन्य छोटे-बड़े वाहनों का रख-रखाव एक जटिल समस्या बनकर उभरी है। कारण बीतों वर्षों में छौड़ाही थाना में भी लगातार वाहनों की जब्ती में इजाफा हुआ है और इसे थाना परिसर में ही खड़ा किया जा रहा है। ससमय जब्त बाइक एवं अन्य वाहनों की नीलामी व रखरखाव के अभाव में वाहन खुले आसमान के नीचे जंग खा रही है। थाना परिसर में खड़ी दर्जनाधिक ऐसे वाहन भी हैं जो वाहन मालिक के इंतजार में कबाड़ बन चुकी है। बताया जाता है कि कुछ मामलों में जब्त वाहन सक्षम न्यायालय के आदेश पर ही थाने से मुक्त किए जाते हैं। वहीं, लावारिस वाहनों को एक निश्चित समय के बाद नीलाम करने का प्रावधान है। किंतु नीलामी नहीं होने के कारण थाने में खड़ी बेनामी और लावारिस वाहन धीरे-धीरे खस्ताहाल हो रही है। इस फेहरिस्त में दर्जनों से अधिक ऐसे वाहन हैं जो विगत 7-8 वर्षों से थाना परिसर में लगी हुई है। इससे न केवल थाना परिसर में सर्वाधिक दो पहिया वाहनों से पटा पड़ा है बल्कि धूप व बरसात में बाईक व अन्य वाहनों का रखरखाव भी चिंता का विषय बना हुआ है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर ने बताया कि दुर्घटना, शराब आदि मामलों में जप्त वाहनों को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखा जा रहा है। न्यायालय के आदेश आने के बाद ही नीलामी अथवा अन्य आवश्यक कार्रवाई पुलिस द्वारा की जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।