जनसुराज कार्यकर्ता सम्मेलन आठ को
जनसुराज कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी 8 मई को हो रही है। पूर्व डीएसपी रामचंद्र राम ने क्षेत्र का भ्रमण किया और लोगों से सम्मेलन में भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि यह सम्मेलन पार्टी के विजन...

बखरी,निज संवाददाता। आगामी 8 मई को होने वाले जनसुराज कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी जोरशोर से चल रही है। सम्मेलन को सफल बनाने के उद्देश्य से जनसुराज के संभावित विधानसभा प्रत्याशी एवं पूर्व डीएसपी रामचंद्र राम ने क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने आम जनता, कार्यकर्ताओं और समर्थकों से संवाद स्थापित कर अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में शामिल होने की अपील की। कहा कि जनसुराज एक वैकल्पिक राजनीतिक सोच है, जो समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक न्याय, विकास और स्वाभिमान की भावना लेकर पहुंचना चाहता है। उन्होंने बताया कि 8 मई को होने वाला यह सम्मेलन सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि पार्टी के विजन को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
अपने क्षेत्रीय दौरे के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से संवाद करते हुए संगठन की नीति और उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में भागीदारी सिर्फ पार्टी कार्यकर्ताओं तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि आम जनता को भी आमंत्रित किया गया है, ताकि वे प्रत्यक्ष रूप से जनसुराज की नीतियों को समझ सकें। भ्रमण के दौरान जिला महासचिव तुफैल अहमद खान, प्रखंड प्रमुख शिवचंद्र पासवान, प्रखंड अध्यक्ष नरेश पासवान, अमित कुमार, लक्ष्मण महतो, रुस्तम बैठा, संजीत महतो, वीरेंद्र महतो आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।