Railway Officials Inspect Barouni Junction for Passenger Facilities and Safety यात्री सुविधाओं में लापरवाही करने वालों पर होगी कार्रवाई: डीआरएम, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsRailway Officials Inspect Barouni Junction for Passenger Facilities and Safety

यात्री सुविधाओं में लापरवाही करने वालों पर होगी कार्रवाई: डीआरएम

पेज पांच लीड... भूषण सुद बुधवार को अपने मंडल के अधिकारियों की टीम के साथ विशेष सैलून से बरौनी जंक्शन पहुंचे। उनके द्वा

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायWed, 23 April 2025 08:40 PM
share Share
Follow Us on
यात्री सुविधाओं में लापरवाही करने वालों पर होगी कार्रवाई: डीआरएम

बरौनी, निज संवाददाता। सोनपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सुद बुधवार को अपने मंडल के अधिकारियों की टीम के साथ विशेष सैलून से बरौनी जंक्शन पहुंचे। उनके द्वारा स्टेशन के प्लेटफार्मों का सघन निरीक्षण किया गया। साथ ही पुनर्विकास योजना से होने वाले बरौनी जंक्शन के कायाकल्प विकास कार्य का भी जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान यात्रियों के सुविधा में बढ़ोतरी को लेकर स्थानीय अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही उन्होंने कहा कि यात्री सुविधा मसलन बिजली, खानपान, पानी, साफ-सफाई, सुरक्षा आदि के प्रति लापरवाही बरती गई तो कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों की टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान पूरे स्टेशन परिसर में हड़कंप की स्थिति मची रही। इस दौरान उन्होंने बरौनी बरौनी जंक्शन के पश्चमी गुमटी के ऑपरेटिंग सिस्टम का सघन निरीक्षण किया। साथ ही कर्मियों को कई दिशा निर्देश भी दिए। इसके अलावा टीआरडी कार्यालय, प्लेटफॉर्मों, स्टेशन मास्टर कार्यालय, वेटिंग रूम, रिज़र्वेशन कार्यालय, टिकट काउंटर आदि का भी सघन निरीक्षण किया। साथ ही रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया का भी सघन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेलवे कॉलोनियों में बेहतर सुविधा बहाल करने पर भी फोकस डाला। निरीक्षण के दौरान कई खामियां मिलने पर उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई। मौके पर स्थानीय अधिकारियों के साथ-साथ मंडल के अधिकारी भी मौजूद थे। निरीक्षण करने के जाने के बाद स्थानीय अधिकारियों ने राहत की सांस ली। साफ-सफाई के दिए निर्देश निरीक्षण के दौरान मंडल अधिकारियों की टीम ने स्थानीय रेल अधिकारियों से कहा कि स्टेशन के सभी प्लेटफार्म में साफ-सफाई रहनी चाहिए। साथ ही कार्यालयों में भी कुर्सी टेबिल व्यवस्थित तरीके से रखी जाएं। इसके अलावा उनके द्वारा सेफ्टी से जुड़े यंत्र और फर्स्ट एड बॉक्स, अग्निशामन यंत्रों की भी जानकारी ली गई। डिजिटल पेमेंट पर दिया जोर डीआरएम ने खानपान यूनिटों पर डिजिटल पेमेंट को लेकर क्यू आर कोड प्रमुखता से प्रदर्शन करने पर जोर दिया है।ताकि यात्रियों को उक्त सुविधा के बारे में आसानी से जानकारी मिल सके।इसके अलावा खानपान यूनिटों द्वारा यूनिट के सामान खासकर बोतलबंद पानी,पैड आइटम्स,कार्टून व वेंडर के वैठने वाले स्टूल आदि को स्टॉल के बाहर नहीं रखना है।ताकि आने जाने यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो।शिकायत मिलने पर अविलंब कार्रवाई की जाएगी। पहले से की गयी थी सफाई व्यवस्था अधिकारियों के निरीक्षण की जानकारी पहले से स्थानीय रेलवे प्रबंधन को थी। लिहाजा सफाई व्यवस्था को दुरस्त करने का कार्य किया जा रहा था। प्लेटफार्म, रेलवे ट्रेक व बरौनी रेलवे कॉलोनियों की युद्धस्तर से सफाई की जा रही थी। ताकि किसी प्रकार की गंदगी प्लेटफार्म में निरीक्षण के दौरान नहीं दिखे। सुबह से स्टेशन के प्लेटफार्मों को साफ किया जा रहा था। चप्पे-चप्पे पर तैनात दिखे आरपीएफ सोनपुर मंडल के अधिकारियों द्वारा बरौनी जंक्शन पर निरीक्षण को लेकर आरपीएफ जवानों की चप्पे चप्पे पर तैनाती की गयी थी।इस दौरान असामाजिक तत्वों के खिलाफ जांच अभियान भी चलाया गया।मौके पर एसएम अजय कुमार मनीषी, राज कुमार राम,आरपीएफ इंस्पेक्टर लोकेश प्रसाद, निरंजन सिंह,पीएन सिंह, संजय कुमार आदि मौजूद थे। बरौनी जंक्शन पर सात मिनट रुकी जीएम स्पेशल बरौनी। हाजीपुर जोन के जीएम छत्रसाल सिंह अपने जोन व मंडल के अधिकारियों की टीम के साथ बुधवार को विशेष सैलून से बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 4 से होकर दरभंगा के लिए रवाना हुए।इस दौरान उनकी सैलून लगभग सात मिनट तक बरौनी स्टेशन पर रुकी। लेकिन वे सैलून से बाहर नहीं निकले। हालांकि इस दौरान स्थानीय अधिकारियों में हड़कंप मचा रहा। जीएम के जाने के बाद स्थानीय अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।