लीग मुकाबले में समस्तीपुर से पराजित हुआ बेगूसराय
बीसीए अंडर-19 सेंट्रल जोन के पहले लीग मुकाबले में समस्तीपुर ने बेगूसराय को 110 रनों से हराया। समस्तीपुर ने 252 रन बनाए, जिसमें शाश्वत वत्स का 63 और आदित्य का नाबाद 53 शामिल थे। बेगूसराय 142 रन पर आउट...

बीहट। सुपौल में हुए बीसीए अंडर-19 सेंट्रल जोन के पहले लीग मुकाबले में बेगूसराय समस्तीपुर के हाथों शनिवार को पराजित हो गया। समसत्ीपुर ने बेगूसराय को 110 रनों से पराजित किया। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए समस्तीपुर ने शाश्वत वत्स के 63, आदित्य के नाबाद 53 तथा साहिल के 39 रनों की मदद से 50 ओवर के खेल में 49.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 252 रन बनाया। बेगूसराय की ओर से हर्ष वर्मा ने तीन तथा कुमार संजीव ने दो विकेट लिये। जबाब में बेगूसराय की टीम 33.1 ओवर में 142 के स्कोर पर ही सिमट गई। प्रथम लीग मुकाबले में बेगूसराय की हार से बेगूसराय के क्रिकेट प्रेमियों को निराशा हाथ लगी है। (नि.सं.)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।