हसरत मोहानी की याद में होंगे कार्यक्रम
तेघड़ा में आरबीएस कॉलेज में हसरत मोहानी की याद में 25 फरवरी को सेमिनार का आयोजन होगा। डॉ. अब्दुल नासिर अपने व्याख्यान में हसरत मोहानी की भूमिका पर प्रकाश डालेंगे। कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताया कि यह...

तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। इन्कलाब जिन्दाबाद का नारा गढ़ने वाले एवं भारतीय संविधान का मसौदा तैयार करने वाले हसरत मोहानी की याद में आरबीएस कॉलेज तेयाय में सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। 25 फरवरी को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में जेएनयू दिल्ली से पीएचडी पास आउट डॉ अब्दुल नासिर अपना व्याख्यायन प्रस्तुत करेंगे। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. गाजी सलाउद्दीन ने बताया कि उर्दू विभाग की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इसमें कॉलेज के अन्य प्राध्यापक भी अपनी बात रखेंगे। कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है। उन्होनें कहा कि भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन में हसरत मोहानी की अहम भूमिका रही है। लेकिन आजकल के नौजवानों को उनके बारे में जानकारी नहीं है। ऐसे में यह कार्यक्रम छात्रों व नौजवानों के लिए शिक्षाप्रद और लाभकारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।