Severe Heat Hits North Bihar Maximum Temperature Reaches 39 C मौसम पूर्वानुमान: 09 अप्रैल को तेज हवा के साथ बारिश की संभावना , Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsSevere Heat Hits North Bihar Maximum Temperature Reaches 39 C

मौसम पूर्वानुमान: 09 अप्रैल को तेज हवा के साथ बारिश की संभावना

40 से 50 किलोमीटर की तेज रफ्तार से चल सकती है हवा आलम यह है कि सुबह से लोगों को तेज धूप का सामना करना पड़ता है। हालांकि, सोमवार को दिन में अधिकतम ताप

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 7 April 2025 08:32 PM
share Share
Follow Us on
मौसम पूर्वानुमान: 09 अप्रैल को तेज हवा के साथ बारिश की संभावना

सिंघौल, निज संवाददाता। अप्रैल माह के पहले सप्ताह में ही गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। आलम यह है कि सुबह से लोगों को तेज धूप का सामना करना पड़ता है। हालांकि, सोमवार को दिन में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और तेज हवा भी चलती रही। पूसा स्थित मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के बादल आ सकते है। मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है। नौ अप्रैल के आसपास मैदानी भागों के जिला में बिजली गिरना और तेज हवा (40-50 किलोमीटर प्रति घंटे) के साथ हल्की वर्षा हो सकती है। इस अवधि में अधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकती है। पूर्वानुमानित अवधि में औसतन 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से एक दिन पछिया हवा उसके बाद पुरवा हवा चलने की सम्भावना है। जबकि, सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 75 से 85 प्रतिशत तथा दोपहर में 30 से 40 प्रतिशत रहने की संभावना है। किसानों के लिए समसामयिक सुझाव जिले में रबी फसल के रूप में करीब एक लाख 20 हजार हेक्टेयर में खेती की गई है। इनमें सबसे अधिक 65 हजार हेक्टेयर में गेहूं की बुआई की गई है। जिला कृषि अधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि इनमें से 60 से 70 प्रतिशत गेहूं की कटनी का कार्य पूरा हो चुका है। जबकि कुछ क्षेत्रों में गेहूं पककर तैयार होने में कुछ और वक़्त लग सकता है। कृषि वैज्ञानिकों ने शुष्क मौसम की संभावना को देखते हुए तैयार गेहूँ एवं मक्का फसल की कटनी तथा दौनी करने की सलाह दी है। गेहूँ एवं मक्का के दानों को अच्छी तरह धूप में सूखाने के बाद ही भंडारण करने की सलाह दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।