Severe Storm Damages Wheat Crops in Teghra Farmers Demand Compensation तीन हजार हेक्टेयर में लगी गेहूं की फसल नष्ट, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsSevere Storm Damages Wheat Crops in Teghra Farmers Demand Compensation

तीन हजार हेक्टेयर में लगी गेहूं की फसल नष्ट

पैनल:::::::::माव। तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। गुरुवार की संध्या आयी आंधी और वर्षा के कारण प्रखंड क्षेत्र में लगभग 3 हजार हेक्टेयर में

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 12 April 2025 08:54 PM
share Share
Follow Us on
तीन हजार हेक्टेयर में लगी गेहूं की फसल नष्ट

तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। गुरुवार की संध्या आयी आंधी और वर्षा के कारण प्रखंड क्षेत्र में लगभग 3 हजार हेक्टेयर में लगी गेहूं की फसल को क्षति पहुंची है। इससे किसानों में हाहाकार मचा हुआ है। किसानों ने बताया कि जब फसल घर लाने का समय आया तब प्रकृति की मार से किसान आहत हैं। असमय वर्षा के कारण गेहूं, मक्का और आम व लीची को भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। किसान नेता दिनेश सिंह ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में पांच हजार हेक्टेयर भू भाग में गेहूं की खेती की जाती है। लोगों ने फसल कटनी शुरू ही की थी। तभी असमय वर्षा से किसानों को भारी क्षति झेलनी पड़ रही है। किसान नेता ने बताया कि सरकार बर्बाद फसल का जायजा लेकर क्षतिपूर्ति की व्यवस्था करे। उन्होंने बताया कि किसान सभा की बैठक में यह निर्णय लिया जा रहा है कि फसल क्षतिपूर्ति नहीं दी गई तो आन्दोलन की राह पकड़ी जाएगी। इधर, कृषि अधिकारी ने बताया कि वरीय अधिकारियों के आदेश का इंतजार किया जा रहा है। जैसा निर्देश मिलेगा वैसा किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।