Shreemad Bhagwat Katha Begins in Hadi Pur with Kalash Yatra श्रीमद् भागवत कथा को लेकर निकाली गई कलश यात्रा, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsShreemad Bhagwat Katha Begins in Hadi Pur with Kalash Yatra

श्रीमद् भागवत कथा को लेकर निकाली गई कलश यात्रा

फोटो नं.14,बछवाड़ा प्रखंड के हादीपुर गांव में रविवार को कलश यात्रा में शामिल कुंवारी कन्याएं। के लिए प्रस्थान किया। कलश यात्रा में शामिल कुंवारी कन्याओं सहित श्रद्धालुओं ने झमटिया घाट से वैदिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 20 April 2025 08:09 PM
share Share
Follow Us on
श्रीमद् भागवत कथा को लेकर निकाली गई कलश यात्रा

बछवाड़ा, निज संवाददाता। कलश यात्रा के साथ ही रविवार से हादीपुर गांव में श्रीमद् भागवत कथा शुभारंभ किया गया है। मौके पर 551 कुंवारी कन्याओं ने माथे पर कलश रखकर यज्ञ स्थल से झमटिया घाट के लिए प्रस्थान किया। कलश यात्रा में शामिल कुंवारी कन्याओं सहित श्रद्धालुओं ने झमटिया घाट से वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश में गंगाजल भरकर झमटिया चौक, बछवाड़ा बाजार, बैंक बाजार, अरवा के रास्ते यज्ञ स्थल तक मंगल कामनाओं के साथ परिक्रमा की। आयोजक अमरजीत कुमार, स्थानीय ग्रामीण मृत्युंजय मिश्रा, रामउदय सिंह, सुधीर सिंह, पंसस उर्मिला देवी, मिलन शर्मा आदि ने बताया कि श्री अयोध्या धाम से पधारे कथावाचक आचार्य प्रमोद जी महाराज के श्रीमुख से 20 से 26 अप्रैल तक संध्या 4:00 बजे से हादीपुर प्राथमिक विद्यालय के पास श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। यज्ञ स्थल पर पुरोहितों के द्वारा किए जा रहे वैदिक मंत्रोच्चारण से माहौल भक्तिमय बना हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।