जिले में अबतक 68 प्रतिशत बच्चों की प्रोग्रेसन काउंट रिपोर्ट की हुई इंट्री
लीड युवा पेज .... अबतक तीन लाख 90 हजार 10 बच्चों का ही प्रोग्रेसन रिपोर्ट इंट्री की जा सकी है। यह लक्ष्य का 68.02 प्रतिशत है। द

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिले में स्टूडेंट प्रोग्रेसन काउंट रिपोर्ट की इंट्री की प्रक्रिया धीमी है। बताया गया है कि जिले में पांच लाख 73 हजार 360 बच्चों की प्रोग्रेसन रिपोर्ट ई शिक्षा कोष एप पर इंट्री की जानी है। अबतक तीन लाख 90 हजार 10 बच्चों का ही प्रोग्रेसन रिपोर्ट इंट्री की जा सकी है। यह लक्ष्य का 68.02 प्रतिशत है। दरअसल स्टूडेंट प्रोग्रेसन रिपोर्ट से बच्चों के शैक्षणिक यात्रा का पता चलता है। बच्चे किस स्थिति में हैं। कौन बच्चे उसी क्लास में रह गये। कौन बच्चे प्रमोट कर आगे की कक्षा में गये। इससे यह भी पता चलता है कि किस क्षेत्र में बच्चों को अतिरिक्त सुविधा की दरकार है। इससे बच्चों के विकास दर का भी पता चलता है। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक राज्य स्तर से इसकी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। स्थानीय कर्मियों को भी इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। एमआईएस प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि 24 अप्रैल तक शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया है। बताया गया है कि जिले के मंसूरचक प्रखंड के 78 विद्यालयों के 19540 में 67.50 प्रतिशत, बछवाड़ा प्रखंड के 130 विद्यालयों के 39829 बच्चों में से 66.62 प्रतिशत, चेरियाबरियारपुर प्रखंड के 94 विद्यालयों के 28 हजार 427 बच्चो में से 71.70 प्रतिशत, खोदावंदपुर प्रखंड के 73 विद्यालयों के 16 हजार 760 बच्चों में से 77.58 प्रतिशत, साहेबपुरकमाल प्रखंड के 112 विद्यालयों के 43 हजार 364 बच्चों में से 76.66 प्रतिशत, मटिहानी प्रखंड के 91 विद्यालयों के 31 हजार 388 बच्चों में 54.31 प्रतिशत बच्चों की प्रोग्रेसन रिपोर्ट की इंट्री हुई है। इसी तरह वीरपुर प्रखंड के 51 विद्यालयों के 20767 बच्चों में 84.84 प्रतिशत, बरौनी प्रखंड के 115 स्कूलों के 43773 बच्चों में 55.42 प्रतिशत, बेगूसराय प्रखंड के 224 विद्यालयों के 85 हजार 890 में 63.70 प्रतिशत, बखरी प्रखंड के 27 हजार 918 बच्चों में 55.97 प्रतिशत, तेघड़ा प्रखंड के 139 विद्यालयों के 46550 बच्चों में 75.65 प्रतिशत, डंडारी प्रखंड के 46 विद्यालयों के 17672 बच्चों में 87.05 प्रतिशत, शाम्हो के 19 विद्यालयों के 6864 बच्चों में 57.34 प्रतिशत, छौड़ाही प्रखंड के 104 विद्यालयों के 26178 बच्चों में 83.26 प्रतिशत, बलिया के 101 विद्यालयों के 38229 बच्चों में 53.65 प्रतिशत, नावकोठी प्रखंड के 54 विद्यालयों के 21949 बच्चों में 74.98 प्रतिशत, भगवानपुर प्रखंड के 123 विद्यालयों के 32927 बच्चों में 71.28 प्रतिशत व गढ़पुरा के 60 स्कूलों के 25335 बच्चों में 69.58 प्रतिशत बच्चों की इंट्री हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।