ताजपुर मध्य विद्यालय के शिक्षक ने फंदा लगा की खुदकुशी
बीईओ ने बताया-पारिवारिक कलह चल रहा थाक्षेत्र के बलिया बाजार स्थित महावीर मंदिर से पूरब वार्ड नंबर 13 स्थित एक मकान से पुलिस ने सोमवार को पंखा में फं

बलिया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बलिया बाजार स्थित महावीर मंदिर से पूरब वार्ड नंबर 13 स्थित एक मकान से पुलिस ने सोमवार को पंखा में फंदा लगाकर लटके एक शिक्षक का शव बरामद किया है। पुलिस द्वारा गहन छानबीन के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। साथ ही, मृतक के परिजन को भी सूचना दी गई। मृतक की पहचान बेगूसराय जिला अंतर्गत मंझौल बाजार निवासी नंदन चौधरी के 42 वर्षीय पुत्र प्रदीप चौधरी के रूप में की गई है जो बलिया प्रखंड क्षेत्र के ताजपुर मध्य विद्यालय में विशिष्ट शिक्षक के रूप में कार्यरत थे। मकान मालिक सारिक मतीन ने बताया कि पूर्व से किराए पर रह रहे एक शिक्षक के अनुरोध पर दस दिन पूर्व ये रहने आये थे। जिनको किराए पर एक कमरा दिया गया था जहां से प्रतिदिन अपने समयानुसार विद्यालय जाते थे। घटनास्थल के बगल में रह रहे एक व्यक्ति ने बताया कि उक्त शिक्षक आज विद्यालय नहीं गये थे। विद्यालय नहीं पहुंचने और फोन रिसीव नहीं करने पर प्रधानाध्यापक द्वारा उनके नजदीकी शिक्षक को देखने के लिए भेजा गया। कमरा बंद रहने पर उक्त शिक्षक द्वारा गेट में धक्का दिया गया। कोई जवाब नहीं मिलने पर आशंका होने पर जोर-जोर से धक्का मारने लगे। तब जाकर गेट खुला तो फंदा से उन्हें लटका पाया गया। इसकी सूचना उन्होंने प्रधानाध्यापक को दी। तब उन्होंने इसकी जानकारी अन्य शिक्षकों को दी। घटनास्थल पर पहुंचे शिक्षकों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले गहन छानबीन शुरू कर दी है। प्रखंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि उक्त शिक्षक छुट्टी पर थे। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी भी शिक्षिका हैं जिनसे अनबन चल रहा था जिसके कारण उन्होंने फंदा लगाकर जीवनलाल समाप्त कर ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।