देश के विकास में उद्यमियों व उद्योग-धंधों की भूमिका अहम: जोनल हेड
राष्ट्र की अर्थ व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे उद्यमी ऐसे उद्यमियों को मुहैया करायी जा रही हैं हरसंभव वित्तीय सुविधाएं यूको बैंक द्वारा कुल 15 करोड़ का ऋण दिया गया जिस

बेगूसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। देश के विकास में उद्योग-धंधों व उद्यमियों की भूमिका अहम है। राष्ट्र की अर्थ व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में भी ये महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसके साथ ही रोजगार सृजन के मामले में भी इन्हें सम्मान की नजर से देखा जाता है। इस लिहाज से बैंक के स्तर से भी ऐसे उद्यमियों को हरसंभव वित्तीय सुविधाएं मुहैया करायी जा रही हैं। ये बातें सोमवार को सिंघौल के समीप आयोजित रिसोर्स, एमएसएमई एंड एग्री कार्निवल में उद्यमी लाभुक को चेक प्रदान करते हुए यूको बैंक के जोनल हेड श्वेत प्रकाश कच्छप व उप महाप्रबंधक देवाशीष नायक ने कहीं। उन्होंने बताया कि यूको बैंक की सभी शाखाओं में 21 अप्रैल 2025 से 26 मार्च 2026 तक ‘रिसोर्स, एमएसएमई एन्ड एग्री कार्निवल मनाया जा रहा है।
इस कार्निवाल के प्रथम पखवारे में यूको बैंक के बेगूसराय अंचल में सिंघौल स्थित ‘सरोजिनी गार्डन में सोमवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बेगूसराय जिला की कुल 36 शाखाओं के शाखा प्रबंधक और उनके सम्माननीय ग्राहक मौजूद थे। कार्यक्रम में यूको बैंक के कोलकाता स्थित प्रधान कार्यालय से आए कार्यनीति आयोजना विभाग के उप महाप्रबंधक देवाशीष नायक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मुख्य अतिथि द्वारा इस कार्निवाल के दौरान उन ग्राहकों को जिनका ऋण स्वीकृत किया गया उन्हें ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। 21 अप्रैल 2025 से 05 मई 2025 तक यूको बैंक द्वारा कुल 15 करोड़ का ऋण दिया गया जिसमें एमएसएमई में 7 करोड़ रुपये का तथा एग्रीकल्चर में खाता में 6 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया। अंचल प्रबंधक श्वेत प्रकाश कच्छप ने बताया कि यूको बैंक के एमएसएमई एन्ड एग्री हब द्वारा ग्राहकों के ऋण आवेदनों का त्वरित निष्पादन किया जा रहा है और योग्य ऋण आवेदनों को अधिकतम तीन दिनों में स्वीकृति पत्र प्रदान किया जा रहा है। ग्राहक अपने किसी भी तरह की वित्तीय जरूरतों यथा जमा, ऋण , इंश्योरेंस , म्यूचुअल फंड आदि के लिए यूको बैंक से जुड़ सकते हैं और बैंक की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। हमारी सभी शाखाएं ग्राहकों को बेहतरीन बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उप महाप्रबंधक श्री नायक ने बताया कि बैंक ने अपने ग्राहकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए डिजिटल लेंडिंग की शुरुआत की है जिसमें ग्राहक अपने मोबाइल से बिना शाखा गए ऋण प्राप्त कर सकते हैं। अग्रणी जिला प्रबंधक प्रशांत कुमार मिश्र ने जिले के क्रेडिट ग्रोथ में यूको बैंक की भूमिका की सराहना की और सभी शाखा प्रबंधकों को सरकारी योजनाओं के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का त्वरित निष्पादन करने को कहा। कार्यक्रम का संचालन अंचल कार्यालय के वरिष्ठ प्रबंधक नील कमल ने किया। मौके पर सौरभ, आशीष, वैभव, ओम प्रकाश नारायण, गौतम आदि थे। महिलाओं के लिए की गई है खास पहल यूको बैंक अंचल कार्यालय की रिसोर्स हेड स्तुति कुमारी ने बैंक के विभिन्न जमा उत्पादों के बारे में ग्राहकों को बताया। उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा महिला ग्राहकों के लिए पिंक बास्केट स्कीम लॉन्च किया गया है जिसके अंतर्गत यूको अपराजिता नामक बचत खाता खोल सकते हैं जिसमें ग्राहकों को एक करोड़ तक की दुर्घटना बीमा की सुविधा है। साथ ही, यूको संचयिका नामक आवर्ती जमा खाता में भी दुर्घटना बीमा की सुविधा है। महिलाओं के लिए यूको जया लक्ष्मी नामक चालू खाता है जिसमें नि:शुल्क दुर्घटना बीमा एवं प्रतिदिन 5 लाख तक की फ्री आरटीजीएस व एनईएफटी की सुविधा है। हर क्षेत्र के उद्यमियों के लिए दी जा रही बेहतर सुविधा यूको बैंक अंचल कार्यालय के एमएसएमई एन्ड एग्री हब हेड अपूर्व कर्ण ने बैंक के एमएसएमई एन्ड एग्री से जुड़े विभिन्न ऋण उत्पादों जैसे यूको कॉन्ट्रैक्टर, यूको ट्रेडर, यूको इक्विपमेंट, यूको वाहन, जीएसटी स्मार्ट फिनांस और एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फण्ड, पीएमएफएमई और फूड एंड एग्रो प्रोसेसिंग जैसी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया । उन्होंने ‘यूको अभिनंदन योजना के बारे में भी बताया जिसके अंतर्गत दूसरे बैंक से चल रहे ऋण खाताओं के टेकओवर का प्रावधान है और इन्टरेस्ट रेट भी बाकी बैंक की तुलना में कम है। मुख्य प्रबंधक एवं रिटेल हब इंचार्ज सुशील कुमार गुप्ता ने ग्राहकों को यूको होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन आदि के बारे में बताया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।