Unseasonal Rain Causes Distress for Farmers and Waterlogging in Ballia बे-मौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता, गेहूं व आम-लीची को नुकसान पहुंचने की संभावना, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsUnseasonal Rain Causes Distress for Farmers and Waterlogging in Ballia

बे-मौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता, गेहूं व आम-लीची को नुकसान पहुंचने की संभावना

बलिया में बुधवार और गुरूवार को हुई बेमौसम बारिश ने किसानों को परेशान कर दिया है। तेज बारिश और हवा के साथ मौसम में अचानक बदलाव ने किसानों की गेहूं की फसल को खतरे में डाल दिया है। जलजमाव की स्थिति से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 10 April 2025 07:54 PM
share Share
Follow Us on
बे-मौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता, गेहूं व आम-लीची को नुकसान पहुंचने की संभावना

बलिया, एक संवाददाता। बुधवार एवं गुरूवार को हुई बेमौसम बरसात ने एक ओर जहां किसानों के दिलों की धड़कने तेज कर दी है तो वहीं सड़कों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है। मौसम के अचानक करवट लेने से किसान परेशान हो गये हैं। देखते ही देखते हवा के साथ तेज बारिश होने लगी। बदले मौसम ने एक ओर जहां लोगों को गर्मी से राहत दी है तो वहीं बेमौसम बरसात किसानों के लिए आफत बनकर सामने आई है। मौसम ने अचानक करवट बदली और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गयी। लोजपा नेता सह उप प्रमुख सच्चितानंद पासवान, व्यापार मंडल अध्यक्ष सह भगतपुर के किसान राकेश सिंह, जितेंद्र नारायण सिंह, लालबाबू यादव, लालो यादव, प्रभाष सिंह, दीपक कुमार आदि ने बताया कि क्षेत्र के सैकड़ों किसानों के खेत में पकी हुई गेहूं की फसल लगे हैं। वहीं दर्जनों किसानों के कटे हुए गेहूं भी खेत में पसरे हैं। उन्होंने बताया कि अगर इसी तरह बारिश होती रही तो गेहूं के फसल को घर लाना मुश्किल हो जाएगा। वहीं बहियार में रखे पशुचारे के लिए भूसे भी भींग चुके हैं। साथ ही बारिश से आम एवं लीची को भी नुकसान पहुंचने की संभावना जताई है। साथ ही बारिश की वजह से नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों पर जलजमाव जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। जिससे आम लोगों को आवाजाही में परेशानी होने लगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।