इशरत जहां के भक्ति गीतों पर झूमते रहे लोग
सरदार रॉकी सिंह के गीतों ने लोगों को किया भावविभोर... बीहट, निज संवाददाता। बीहट नगर परिषद के वार्ड 21 जलेलपुर टोला स्थित शीतला माता परिसर में वासंतिक नवरा

बीहट, निज संवाददाता। बीहट नगर परिषद के वार्ड 21 जलेलपुर टोला स्थित शीतला माता परिसर में वासंतिक नवरात्र के मौके पर आयोजित चार दिवसीय मां शीतल महोत्सव के तीसरे दिन भी हुए भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोग देर रात तक झूमते हुए नजर आये। इशरत जहां के मंदिर अब बनने लगा है, भगवा रंग चढ़ने लगा है, मेरा भोला है भंडारी, करें नंदी की सवारी .. शरीखें गीतों पर लोग झूमते हुए नजर आये। सरदार रॉकी सिंह के प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, चलो दरबार आया हूं .. शरीखें भजन लोगों को भावविभोर करता हुआ नजर आया। पंकज एंड बाबू झांकि गु्रप बाराणसी के पंकज, वैशाली, रिया, बंटी, सूरज ने कई भक्ति प्रसंगों की मनमोहक झांकि निकालकर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। इसके पूर्व चार दिवसीय मां शीतल महोत्सव के तीसरे दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रम का उदघाटन दीप प्रज्वलित कर हर्ल के महाप्रबंधक संजय गुप्ता, एचआर हेड राकेश पांडेय, पान समाज के नेता प्रो. संतोष पान, डा. राजीव पान, मुकेश तांती समेत अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। शीतला माता मंदिर के पुजारी महेश दास महाराज ने आगत अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिह्न देकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने की। मौके पर जिला कला एवं संस्कृति अधिकारी श्याम कुमार सहनी, बरौनी थानाध्यक्ष सह निरीक्षक रंजन कुमार ठाकुर, एफसीआई थानाध्यक्ष अंजलि कुमारी, बरौनी फिजिकल एकेडमी के रूपेश कुमार, साइकिल पर संडे टीम के संयोजक डा.कुंदन कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता संजय गौतम, प्रियम रंजन, बबलू सिंह, निशांत, गुलशन, हर्षराज, रामहित कुमार, गणपति कुमार समेत अन्य मौजूद थे। अष्टमी तथा नवमी के दिन मंदिर में पूजन, दर्शन व खोंयछा भरने के लिए उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने में सहयोग करने के लिए फिजिकल एकेडमी की छात्राओं को मंदिर समिति की ओर से सम्मानित भी किया गया। पूजन व दर्शन को लेकर उमड़ रही है भीड़ माता शीतला तथा दुर्गा माता के पूजन, दर्शन के लिए लोगों की भीड़ लगातार उमड़ती जा रही है। बिहार के विभिन्न जिलों से लोग माता शीतला के दर्शन व पूजन के लिए आ रहे हैं। मंदिर के पुजारी महेश दास महाराज जी ने बताया कि जो भी सच्चे मन से माता शीतला की पूजा व अराधना करता है उसकी मनोकामना को मां अवश्य पूरा करती है। बीहट के शीतला मंदिर में 27 वर्षो से वासंतिक नवरात्र के मौके पर चार दिवसीय मेला लगता आ रहा है। मेला परिसर में मिठाई, चाट, खिलौने तथा झूले आदि बच्चों के लिए विशेष आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।