अब फार्मेसी कोर्स में होगी मास्टर डिग्री की पढ़ाई
फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया की टीम ने किया निरीक्षण... सदर प्रखंड की कैथ पंचायत के दमदमा गांव में यमुना इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी कॉलेज में फार्मेसी कोर्स में मास्टर डि

बेगूसराय। सदर प्रखंड की कैथ पंचायत के दमदमा गांव में यमुना इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी कॉलेज में फार्मेसी कोर्स में मास्टर डिग्री पढ़ाई की तैयारी पूरी कर ली गई है। कॉलेज के निदेशक डॉ. रामाश्रय सिंह ने बताया कि फार्मेसी काउंसिल ऑफ़ इंडिया स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि यहां मास्टर्स डिग्री की पढ़ाई शुरू की जाएगी। इस परिसर में पूर्व से डी फार्मा, बी फार्मा, बीएससी नर्सिंग, एएनएम, जीएनएम, पैरामेडिकल आदि चिकित्सिय कोर्स की पढ़ाई होती है। शैक्षणिक संसाधनों से युक्त छात्र-छात्राओं के लिए आवासीय एवं दिवसीय पढ़ाई एवं प्रैक्टिकल के लिए करीब डेढ़ सौ बेड के तीन हॉस्पिटल समुचित व्यवस्था युक्त उपलब्ध हैं। मुख्यमंत्री स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से ऋण की सुविधा मिलने से सैकड़ों छात्र-छात्राओं को टेक्निकल डिग्री लेने का मौका मिल रहा है। मौके पर डॉ. साकेत कुमार, डॉ. सुभाषिनी, डॉ. सावन मनोहर, डॉ. हरि गोविंद, डॉ. अजय कुमार, डॉ. कैलाश यादव, सुधीर कुमार, दीपक कुमार, आनंद कुमार, श्वेता कुमारी, अन्नू कुमारी, राजीव कुमार, रोशन कुमार, शिवदानी, धीरज कुमार, आशुतोष कुमार, दिव्या, भवानी, अशोक चौधरी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।