57 Youths Selected for Bihar Police Education as a Tool for Social Change बिहार पुलिस में चयनित 57 अभ्यर्थियों को किया सम्मानित, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua News57 Youths Selected for Bihar Police Education as a Tool for Social Change

बिहार पुलिस में चयनित 57 अभ्यर्थियों को किया सम्मानित

बिहार पुलिस में 57 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है, जिसमें 28 युवक और 29 युवतियाँ शामिल हैं। जिला परिषद सदस्य विकास सिंह ने कहा कि शिक्षा समाज में परिवर्तन लाने का सबसे बड़ा हथियार है। वीरूद्दीन आर्मी...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआWed, 14 May 2025 08:59 PM
share Share
Follow Us on
बिहार पुलिस में चयनित 57 अभ्यर्थियों को किया सम्मानित

बोले जिला पार्षद, शिक्षा ग्रहण करने से समाज में आएगा परिवर्तन कैमूर के 28 युवक व 29 युवतियों का बिहार पुलिस में हुआ है चयन भभुआ, एक प्रतिनिधि। शहर के सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज परिसर में बुधवार को वीरूद्दीन आर्मी फिजिकल एकेडमी द्वारा सम्मान समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य सह बसपा के प्रदेश महासचिव विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने बिहार पुलिस में चयनित 57 अभ्यर्थियों को मोमेंटो, मेडल व माला पहनाकर एवं देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा शेरनी रूपी दूध है। जो जितना पीएगा उतना दहाड़ेगा। शिक्षा ग्रहण करने से ही समाज में परिवर्तन आएगा।

शिक्षा को हथियार बनाकर आप प्रगति के मार्ग को अपना सकते हैं। प्रशिक्षक बीरूद्दीन द्वारा गरीब युवा-युवतियों को बिहार पुलिस एवं आर्मी में भर्ती के लिए प्रशिक्षित करने के लिए उनकी हौसला अफजाई की गई। बताया गया कि इस संस्थान द्वारा 110 युवा-युवतियों को प्रशिक्षण दिया गया था, जिसमें 28 युवक व 29 युवतियों का चयन बिहार पुलिस में हुआ है। यह गर्व की बात है कि कैमूर जिले से इतनी संख्या में युवाओं का चयन बिहार पुलिस के लिए हुआ है। कार्यक्रम को सफल बनाने में शारीरिक प्रशिक्षक मुलायम यादव, रीतेश कुमार, अजय राहुल ने सराहनीय भूमिका निभाई। चयनित अभ्यर्थियों में सोनम कुमारी, पिंकी कुमारी, ज्योति कुमारी आदि शामिल हैं। फोटो- 14 मई भभुआ- 13 कैप्शन- शहर के सरदार वल्लभ भाई पटेल कॉलेज परिसर में बुधवार को महिला अभ्यर्थी को सम्मानित करते जिला पार्षद।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।