Attempted Murder of Woman in Bhbua After Dowry Demand FIR Filed ससुराल वालों पर बहू की हत्या के प्रयास का आरोप, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsAttempted Murder of Woman in Bhbua After Dowry Demand FIR Filed

ससुराल वालों पर बहू की हत्या के प्रयास का आरोप

पीड़िता ने महिला थाना में ससुराल वालों के खिलाफ दर्ज करायी एफआईआर पीड़िता ने महिला थाना में ससुराल वालों के खिलाफ दर्ज करायी एफआईआर

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआFri, 11 April 2025 09:05 PM
share Share
Follow Us on
ससुराल वालों पर बहू की हत्या के प्रयास का आरोप

पीड़िता ने महिला थाना में ससुराल वालों के खिलाफ दर्ज करायी एफआईआर भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के नगर थाना क्षेत्र के जिगनी गांव में दहेज में बाइक नहीं देने पर ससुराल वालों द्वारा बहू की हत्या का प्रयास करने की एफआईआर महिला थाने में दर्ज कराई गई। पीड़िता मंशा कुमारी जिगनी निवासी कर्मेंद्र कुमार की पत्नी है। उसने अपने ससुरालवालों को नामजद किया है। आवेदन में लिखा है कि उसकी शादी 16 मई 2021 को कमेन्द्र के साथ हुई थी। शादी के एक माह बाद ससुराल वाले बाइक की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे। बाइक की मांग को लेकर 10 अप्रैल 2025 की सुबह पति कमेन्द्र कुमार, देवर दिनेश कुमार, उपेन्द्र कुमार, ननद पूनम देवी, सास गुलावती देवी, ससुर रामाकान्त राम ने मिलकर जान से मारने की नीयत से घर में बंद कर बुरी तरह पिटाई की। चिल्लाने पर गांव के लोग जुटे, जिससे उसकी जान बची। मायके व 112 नंबर पर कॉल करके प्रशासन के पहुंचने पर सदर अस्पताल आकर इलाज करायी। प्रभारी थानाध्यक्ष साक्षिता कुमारी ने मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।