Aurangabad Defeats Rohtas by 104 Runs in BCA Randhir Verma Under-19 Match बीसीए रणधीर वर्मा अंडर —19 के शाहाबाद जोन में औरंगाबाद ने रोहतास को 104 रन से हराया, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsAurangabad Defeats Rohtas by 104 Runs in BCA Randhir Verma Under-19 Match

बीसीए रणधीर वर्मा अंडर —19 के शाहाबाद जोन में औरंगाबाद ने रोहतास को 104 रन से हराया

युवा पेज की खबर युवा पेज की खबर बीसीए रणधीर वर्मा अंडर -19 के शाहाबाद जोन में औरंगाबाद ने रोहतास को 104 रन से हराया

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSun, 20 April 2025 11:13 PM
share Share
Follow Us on
बीसीए रणधीर वर्मा अंडर —19 के शाहाबाद जोन में औरंगाबाद ने रोहतास को 104 रन से हराया

युवा पेज की खबर बीसीए रणधीर वर्मा अंडर -19 के शाहाबाद जोन में औरंगाबाद ने रोहतास को 104 रन से हराया प्लेयर ऑफ द मैच हर्ष गिरी शतक से चूके अर्जुन का शतकीय प्रहार,संत का शतक गया बेकार सोमवार का मुकाबला औरंगाबाद डीसीए व भोजपुर डीसीए के बीच होगा। भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित कैमूर जिला किक्रेट संघ के तत्वावधान में शहर के जगजीवन स्टेडियम में बीसीए रणधीर वर्मा अंडर - 19 शाहाबाद जोन में रोहतास जिला क्रिकेट संघ और औरंगाबाद जिला क्रिकेट संघ के बीच तीसरा मैच खेला गया। जिसमें औरंगाबाद ने रोहतास को आसानी से 104 रन से हरा दिया। रविवार की सुबह रोहतास डीसीए के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। उनका निर्णय गलत साबित हुआ और पहले बल्लेबाजी करते हुए औरंगाबाद डीसीए की टीम निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 327 रन बनाई। औरंगाबाद डीसीए की ओर से अर्जुन कुमार ने 110 गेंद में 100 रन की शानदार शतकीय पारी खेली, वही हर्ष गिरी ने तेज अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 74 गेंद में 96 रन बनाए, नवीन कुमार ने भी 43 गेंद पर नाबाद 55 रन, अंकित कुमार यादव 26 रन बनाए और सैफ अली 25 रन बनाए। रोहतास डीसीए की ओर से अवधेश यादव ने 2 विकेट और राज किशोर, हिमांशु सिंह और वीरु गुप्ता ने 1-1 विकेट हासिल किया। औरंगाबाद डीसीए के 328 रन के विशाल लक्ष्य के सामने रोहतास डीसीए टीम 44.3 ओवर में 223 रन बनाकर आल आउट हो गई। जिसमें संत कुमार ने पारी की शुरुआत करते हुए अंतिम विकेट के रूप में आऊट हुए और 130 गेंद में 107 रन बनाए,वीरु गुप्ता ने 54 गेंद पर 49 रन, प्रशांत पाठक 15, अवधेश यादव 14 और कृष आर्या ने 13 रन बनाए औरंगाबाद की ओर से प्रिंस चौहान ने शानदार 4 विकेट झटके इसके अलावा प्रभात, अंकुश और सैफ ने 2-2 विकेट हासिल किए। हर्ष गिरी को शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी संघ के संयोजक संजय श्रीवास्तव ने प्रदान किया। इस मैच में बीसीए अंपायर के रूप में पटना के सुनिल सिंह और अविनाश कुमार शुक्ला थे। ऑनलाइन स्कोरर के रूप में विशाल कुमार और ऑफलाइन स्कोरर के रूप में सौरव कुमार थे। सोमवार का मुकाबला औरंगाबाद डीसीए व भोजपुर डीसीए के बीच होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।