Bihar STET Exam Success 3843 Candidates Pass for High School and Plus Two Teacher Eligibility शिक्षक पात्रता परीक्षा के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को बंटे प्रमाण पत्र, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsBihar STET Exam Success 3843 Candidates Pass for High School and Plus Two Teacher Eligibility

शिक्षक पात्रता परीक्षा के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को बंटे प्रमाण पत्र

हाई स्कूल व प्लस टू स्कूल के लिए पात्रता परीक्षा में सफल हुए हैं एस टेट के अभ्यर्थी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित की गई थी एस टेट की परीक्षा

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआFri, 11 April 2025 09:06 PM
share Share
Follow Us on
शिक्षक पात्रता परीक्षा के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को बंटे प्रमाण पत्र

हाई स्कूल व प्लस टू स्कूल के लिए पात्रता परीक्षा में सफल हुए हैं एस टेट के अभ्यर्थी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित की गई थी एस टेट की परीक्षा ग्राफिस 2385 अभ्यर्थी पास हुए हैं माध्यमिक शिक्षक में 1458 अभ्यर्थी पास हुए हैं प्लस टू स्कूल के शिक्षक भभुआ, एक प्रतिनिधि। माध्यमिक एवं प्लस टू स्कूल के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा में जिले के 3843 अभ्यर्थियों ने उत्तीर्ण हुए हैं। शिक्षा विभाग कार्यालय में जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में शिक्षक पात्रता परीक्षा का प्रमाण पत्र वितरित कराया गया। प्रमाण पत्र वितरण करने का कार्यक्रम 19 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें हाई स्कूल के लिए आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा में 2385 एवं प्लस टू स्कूल में शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए उत्तीर्ण हुए 1458 अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी अक्षय कुमार पांडेय ने बताया कि जिले में जितने अभ्यर्थी शिक्षक पात्रता परीक्षा पास किए हैं, उन सभी को उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र वितरित किया जा रहा है। शिक्षक पात्रता परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए प्रमाण पत्र वितरण करने के लिए काउंटर बनाया गया है, ताकि किसी को भी प्रमाण पत्र लेने में दिक्कत नहीं हो। उन्होंने बताया कि वितरण के पहले दिन शुक्रवार को माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक की पात्रता परीक्षा पास करने वाले काफी शिक्षकों ने अपना प्रमाण पत्र प्राप्त किया है। जो लोग पहले दिन अपना प्रमाण पत्र लेने के लिए नहीं आ सके, उन्हें कार्यालय अवधि के दौरान दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।