किसी भी विपदा से निपटने को तैयार
कैमूर पुलिस ने कहा कि वे किसी भी विपदा से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। जिले में नक्सलियों और डकैतों की गतिविधियों के बावजूद, आतंकी हमले नहीं हुए हैं। जीआरपी और आरपीएफ रेलवे स्टेशनों पर जांच कर...
Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआWed, 23 April 2025 09:21 PM

एसपी ने कहा कि कैमूर पुलिस किसी भी विपदा से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार व सक्षम है। हालांकि कैमूर में कभी इस तरह के हमले नहीं हुए हैं। फिर भी हम हर स्तर पर सतर्कता बरत रहे हैं। जानकार बताते हैं कि जिले के रेलवे स्टेशनों व ट्रेनों में जीआरपी व आरपीएफ द्वारा जांच अभियान चलाया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कैमूर नक्सल प्रभावित रहा है। यहां कभी नक्सली व डकैत जरूर हुआ करते थे, पर आतंकी नहीं। हालांकि नक्सलियों व डकैतों की कार्रवाई भी गैरकानूनी ही होती थी। वह भी पुलिस पर हमला करते थे। हथियार लूट लेते थे। बम विस्फोट करते थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।