Hata Market Encroachment Cleared by Municipal Administration with Police and JCB Support नगर पंचायत प्रशासन ने हाटा बाजार से हटवाया अतिक्रमण, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsHata Market Encroachment Cleared by Municipal Administration with Police and JCB Support

नगर पंचायत प्रशासन ने हाटा बाजार से हटवाया अतिक्रमण

नगर पंचायत प्रशासन ने बुधवार को हाटा शहर से अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई की। पुलिस बल के साथ जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाया गया। प्रशासन ने पहले से कई बार इस समस्या पर ध्यान दिया था, लेकिन पहले आवश्यक...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआWed, 14 May 2025 08:57 PM
share Share
Follow Us on
नगर पंचायत प्रशासन ने हाटा बाजार से हटवाया अतिक्रमण

बोले ईओ, हिन्दुस्तान में कई बार अतिक्रमण की खबर छपने पर लिया संज्ञान सड़क के दोनों ओर से जेसीबी व पुलिस बल की बदौलत हटवाया अतिक्रमण (हिन्दुस्तान असर) चैनपुर, एक संवाददाता। नगर पंचायत प्रशासन ने बुधवार को हाटा शहर से अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई की। नपं की टीम पुलिस बल के साथ हाटा बाजार में उतरी और एक सिरे से अतिक्रमण हटवाना शुरू किया। टीम के सदस्य जेसीबी लेकर पहुंचे थे। हालांकि अतिक्रमण हटने के बाद शहर की सड़क साफ-सुथरी दिख रही है। मालूम हो कि आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने बोले भभुआ कॉलम में 30 मार्च को ‘हाटा बाजार में अतिक्रमण से रोज लग रहा जाम, कारोबार प्रभावित शीर्षक से खबर प्रकाशित किया था।

नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शिवम कुमार सिंह ने कहा कि हिन्दुस्तान अखबार में हाटा बाजार में अतिक्रमण व उससे होने वाली परेशानी से संबंधित खबर कई बार प्रकाशित किया। लेकिन, समय पर पुलिस बल व जेसीबी उपलब्ध नहीं होने के कारण अतिक्रमण नहीं हटवाया जा सका। यह चीजें उपलब्ध होने के बाद बुधवार को ध्वनि विस्तारक यंत्र से सूचना प्रसारित कर अतिक्रमण हटा लेने की अपील की गई। जब अधिकतर लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया तो जेसीबी व पुलिस बल की मदद से हाटा बाजार से अतिक्रमण हटवाया गया। स्थानीय कारोबारियों का कहना था कि देर से ही सही प्रशासन ने अतिक्रमण पर संज्ञान तो लिया। लेकिन, इसे तब सफल माना जाएगा, जब इस कार्रवाई का असर दिखेगा। हालांकि अतिक्रमण हटवाने के दौरान प्रशासन ने कराकट, टीना, एस्बेस्ट्स, सीट आदि चीजों को हटवाया और दुकानदारों से कहा कि दुबारा अतिक्रमण करने पर चालाना काटा जाएगा। जरूरत पड़ी तो थाने में ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसलिए कोई दुकानदार दुबारा सरकारी जमीन को अतिक्रमण कर आवागमन को बाधित नहीं करें। फोटो- 14 मई भभुआ- 16 कैप्शन- चैनपुर प्रखंड के हाटा शहर से बुधवार को अतिक्रमण हटवाते नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शिवम कुमार व अन्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।