Organizational Meeting of All India Kurmi Kshatriya Mahasabha Discusses Community Development and Support for Underprivileged Families कुर्मी क्षत्रिय महासभा की बैठक में मुद्दों पर चर्चा, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsOrganizational Meeting of All India Kurmi Kshatriya Mahasabha Discusses Community Development and Support for Underprivileged Families

कुर्मी क्षत्रिय महासभा की बैठक में मुद्दों पर चर्चा

अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा की बैठक में संगठन के विस्तार, सदस्यों की संख्या बढ़ाने और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद करने पर चर्चा की गई। सदस्यों ने दिवंगत युवक के परिवार से मिलकर फिजुलखर्ची...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआThu, 10 April 2025 09:20 PM
share Share
Follow Us on
कुर्मी क्षत्रिय महासभा की बैठक में मुद्दों पर चर्चा

बैठक में सदस्यों में सांगठनिक मुद्दों पर विस्तार से किया विचार-विमर्श दिवंगत युवक के पीड़ित परिजन से मिल फिजुलखर्ची से बचने की दी सलाह (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा की कैमूर इकाई की बैठक में रामानन्द सिंह की अध्यक्षता व उपाध्यक्ष शिवपूजन सिंह के संचालन में गुरुवार को भभुआ में हुई। बैठक में संगठन का विस्तार करने, सदस्य बनाने, पंचायत स्तर पर कमेटी गठित कर मजबूती देने, ज्यादा से ज्याद लोगों को जोड़ने पर चर्चा की गई। सदस्यों ने कहा कि समाज के विकास के लिए वैसे लोगों की मदद करने की दिशा में पहल करनी होगी, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं।ऐसे लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाकर सबल बनाया जाएगा, ताकि उनके बच्चे भी तरक्की कर सकें। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने भभुआ प्रखंड के भदारी गांव में पहुंचकर हृदया सिंह के 45 वर्षीय पुत्र के आकस्मिक निधन होने पर शोक प्रकट करते हुए परिवार के मुखिया से सामाजिक बुराई, आडंबर युक्त फिजुल खर्ची से परहेज करने का आग्रह किया। पीड़ित परिवार से मिलनेवालों में महासभा के उपाध्यक्ष धनंजय सिंह, सचिव पशुपतिनाथ सिंह, रामजी सिंह, राजेन्द्र सिंह, हीरा सिंह, दिनेश सिंह, संजय सिंह सहित कई थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।