सीएचसी की डिजिटल एक्स-रे की सेवा दो दिनों से ठप
भगवानपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डिजिटल एक्स-रे सेवा शुरू की गई है, लेकिन मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। एक्स-रे मशीन खराब होने की वजह से मरीजों को सदर अस्पताल या निजी सेंटर जाना पड़...

बिना एक्स-रे कराए लौट रहे मरीज, सदर अस्पताल जा रहे एक्स-रे कराने अस्पताल प्रभारी व स्वास्थ्य प्रबंधक की बातों में अंतर पर जता रहे आश्चर्य (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के इलाज की सुविधा के लिए सरकार द्वारा एनजीओ के माध्यम से डिजिटल एक्स-रे सेवा शुरू कराई है। लेकिन, इसका लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा है। शुक्रवार को भगवानपुर गांव के मरीज सतीश कुमार गर्दन में हो रहे दर्द की एक्स-रे कराने गए थे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि डिजिटल एक्स-रे दो दिनों से खराब है। मशीन लोड नहीं ले रही है। इसलिए मरीजों की एक्स-रे नहीं की जा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक तारकेश्वर उपाध्याय का कहना है कि एक्स-रे मशीन खराब है। इसकी सूचना उन्हें अब तक नहीं दी गई है। अस्पताल में विभिन्न गांव के आए मरीजों का कहना है कि चिकित्सा पदाधिकारी यहां अस्पताल पर रोज नहीं रहते हैं। इस कारण अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी भी शिथिल होने लगे हैं। सुबास सिंह ने आश्चर्य जताया और कहा कि अस्पताल प्रभारी व प्रबंधक की बातों में अंतर है। मरीज परेशान हैं। उन्हें निजी सेंटर या सदर अस्पताल में एक्सरे कराने जाना पड़ रहा है। सिविल सर्जन डॉ. चंदेश्वरी रजक से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रभारी से बात कर लीजिए। मरीजों ने बताया कि सीएचसी के कुछ सुरक्षा गार्ड से जानकारी मिली है कि एक्स रे हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।