Street Encroachment Disrupts Traffic in Bhabhua Authorities Take Action शहर की मुख्य सड़को पर अतिक्रमण से आवागमन प्रभावित, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsStreet Encroachment Disrupts Traffic in Bhabhua Authorities Take Action

शहर की मुख्य सड़को पर अतिक्रमण से आवागमन प्रभावित

पेज चार की खबरपेज चार की खबर शहर की मुख्य सड़को पर अतिक्रमण से आवागमन प्रभावित नगर परिषद व पुलिस प्रशासन ने

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSun, 11 May 2025 10:01 PM
share Share
Follow Us on
शहर की मुख्य सड़को पर अतिक्रमण से आवागमन प्रभावित

पेज चार की खबर शहर की मुख्य सड़को पर अतिक्रमण से आवागमन प्रभावित नगर परिषद व पुलिस प्रशासन ने अभियान चलाकर हटाया था अतिक्रमण सड़क व फुटपाथ पर अतिक्रमण के कारण लोगों को आने जाने में हो रही परेशानी भभुआ, हिंदुस्तान संवाददाता। अतिक्रमणकारियों ने शहर की सड़क व फुटपाथ पर एक बार फिर कब्जा जमा लिया है। सड़क एवं फुटपाथ पर अतिक्रमण के कारण लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। कुछ दिन पूर्व नगर परिषद एवं प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से भारी संख्या में पुलिस बल के साथ अभियान चलाकर शहर की सड़क व फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त कराया गया था।

पर अतिक्रमणकारी फिर उन्हीं स्थानों पर काबिज हो गए। अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासन द्वारा दर्जनों ठेला जप्त कर दुकानदारो से जुर्माना भी वसूला था। यहां तक की अतिक्रमण हटाने का विरोध कर रहे कुछ दुकानदार को भी पुलिस ने कुछ देर के लिए हिरासत में ली थी। लेकिन इतनी बड़ी कार्रवाई के बाद भी अतिक्रमणकारी पुन: उन्हीं स्थानों पर अपना कब्जा जमा जमा लिए है। पुलिसियां कार्रवाई के बीच अतिक्रमणकारियों को बार-बार शहर की सड़क पर कब्जा जमाने की चर्चा यहां लोगों में जोरों पर चल रही। शहरवासी उमाशंकर प्रसाद, राजाराम केसरी व अनिल प्रजापति ने कहा कि अतिक्रमणकारियों में प्रशासन का तनिक भी भय नहीं। यही कारण है कि बार-बार हटाए जाने के बाद भी अतिक्रमण कारी फिर सड़क पर कब्जा जमा जमा ले रहे हैं। उक्त लोगों का कहना है कि नगर परिषद, पुलिस व जिला प्रशासन को अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कोई ठोस कदम उठाना होगा। सब्जी मंडी में दी गई है दुकानदारों को जगह भभुआ। शहर की सड़क पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को हटा रहा जिला प्रशासन सब्जी मंडी रोड में दुकान लगाने के लिए जगह दिया है। ताकि दुकानदार सड़क पर दुकान व ठेला नहीं लगे लोगों का आवागमन निर्वाध रूप से बहाल रहे। प्रशासन द्वारा सड़क पर ठेला लगाकर सब्जी बेचने वाले दुकानदारों को कई बार सब्जी मंडी में भेजा गया है। लेकिन हमें प्रशासनिक आदेश को ठेंगा दिखाकर फिर सड़क एवं फुटपाथ पर कब्जा जमा लिए हैं। शहर के सब्जी मंडी रोड में सड़क एवं फुटपाथ पर ठेला लगाकर सब्जी बेचे जाने से लोगों का आवागमन प्रभावित हो रहा है। सब्जी मंडी रोड में कई स्कूल, महिला एवं एसीएसटी थाना स्थित है। पुलिस को देख ठेला लेकर भाग जाते हैं दुकानदार भभुआ। सड़क पर कब्जा जमाने वाले दुकानदार पुलिस की आने की भनक लगते ही अपना ठेला लेकर मुख्य सड़क से विभिन्न वार्डों में जाने वाली गलियों की तरफ भाग जाते हैं। पुलिस अफसर व नगर परिषद प्रशासन सड़कों पर भ्रमण कर जैसे ही वैरग लौटते है कुछ देर बाद फिर वे सड़कों पर ठेला लेकर पहुंच जाते हैं। बता दें कि शहर की सब्जी मंडी रोड व कलेक्ट्रेट पथ में सड़क एवं दोनों तरफ फुटपाथ पर खेला दुकान लगाए जाने के कारण लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। सड़कों पर दुकान लगने के कारण वाहनों का परिचालन भी प्रभावित हो रहा है और जाम की स्थिति बनी रहती है। कोट शहर की सड़क एवं फुटपाथ से अभियान चलाकर अतिक्रमण को हटाया गया है। अगर फुटपॉथी दुकानदार फिर सड़क एवं फुटपाथ पर अतिक्रमण कर रहे हैं तो उन्हें हटाते हुए जुर्माना की कार्रवाई की जाएगी। संजय उपाध्याय,कार्यपालक पदाधिकारी ,भभुआ नगर परिषद फोटो- 11मई भभुआ-08 कैप्शन-शहर के मुण्डेश्वरी सिनेमा हॉल के पास सड़क पर ठेला लगाकर सामान बेचते दुकानदार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।