इंटर पास छात्रों के नामांकन की पहली पसंद बने अंगीभूत कॉलेज
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पोर्टल पर नामांकन के लिए छात्रों ने जिले के अंगीभूत कॉलेजों को प्राथमिकता दी है। छात्रों का कहना है कि इन कॉलेजों में शिक्षण शुल्क कम और सुविधाएं ज्यादा हैं। मेधा सूची...

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पोर्टल पर नामांकन के लिए छात्रों द्वारा भरे जाते हैं जिले के पसंदीदा महाविद्यालय के नाम प्राप्तांक के आधार पर मेधा सूची जारी करता है विश्वविद्यालय प्रशासन मेधा सूची में अंकित कॉलेजों में स्नातक में दाखिला लेते हैं छात्र-छात्रा (युवा पेज की लीड खबर) भभुआ, एक प्रतिनिधि। इंटर परीक्षा पास करने के बाद स्नातक में दाखिला लेने के लिए जिले के छात्र अंगीभूत कॉलेजों को प्राथमिकता देते हैं। अंगीभूत कॉलेजों में संबद्ध कॉलेजों की अपेक्षा शिक्षण शुल्क कम लगते हैं और सुविधाएं भी ज्यादा मिलती हैं। छात्र-छात्राओं को नामांकन कराने वक्त संस्थान की शिक्षण व्यवस्था, शिक्षकों की उपलब्धता, लैब, लाइब्रेरी, कॉमन रूम, खेलकूद सहित कई सुविधाओं को ध्यान में रखना पड़ता है। ऐसे में छात्र सबसे पहले जिले के दो अंगीभूत कॉलेज सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय और ग्राम भारती कॉलेज का नाम नामांकन आवेदन में सबसे उपर अंकित करते हैं। हालांकि इन दोनों अंगीभूत कालेजों में उन्हीं छात्रों का नामांकन हो पाता है, जिनके प्राप्तांक अच्छे होते हैं। नामांकन के लिए वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पोर्टल पर आवेदन करने के बाद छात्रों के प्राप्तांक के आधार पर मेधा सूची प्रकाशित की जाती है। विवि द्वारा छात्रों को च्वाइस कॉलेज का नाम देने का निर्देश दिया जाता है। इस कारण अंगीभूत कालेज को छात्र पहली सूची में रखते हैं। इसके बाद संबद्ध कॉलेज का नाम देते हैं। इंटर की परीक्षा में 70 से 75 फीसदी अंक प्राप्त कर चुके संजय कुमार, आयुष कुमार सुमन, मनीष कुमार चौबे, प्रशांत कुमार, प्रत्यूष कुमार आदि ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से अभी तक नामांकन के लिए आवेदन करने की तिथि घोषित नहीं की गई है और ना ही पोर्टल खोला गया है। पोर्टल खोले जाने के बाद नामांकन के लिए आवेदन किया जाएगा। छात्रों का यह भी कहना था कि सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय एवं ग्राम भारती महाविद्यालय में ज्यादातर छात्र नामांकन के लिए आवेदन करते हैं। वह इन कॉलेजों को प्राथमिकता में शामिल करते हैं। जिन छात्रों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए होंगे, उन छात्रों का नामांकन आसानी से हो जाता है, अन्यथा कम अंक लाने वाले छात्रों को अन्य महाविद्यालय में नामांकन कराना पड़ता है। छात्रों का कहना था कि अंगीभूत कालेजों में लैब-लाइब्रेरी के अलावा कुशल शिक्षक भी उपलब्ध हैं। शहर के वार्ड नंबर दो के नहर पथ में स्थित वसुधा केंद्र के संचालक अयोध्या भारती ने बताया कि बिहार बोर्ड से इंटरमीडिएट की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं का रिजल्ट आ चुका है। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय द्वारा नामांकन के लिए अभी पोर्टल नहीं खोला गया है। लेकिन, कई छात्र-छात्राएं वसुधा केंद्र मेंआकर जानकारी ले हैं। पोर्टल खुलने के बाद छात्रों को स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकन करने के लिए महाविद्यालय चयन करने का ऑप्शन दिया जाता है। इंटरमीडिएट की परीक्षा पास अरविंद कुमार व अक्षयवर सिंह ने बताया कि भभुआ शहर में कई कोचिंग संस्थान हैं, जहां आसानी से निजी शिक्षा मिल जाती है। समय पर कोर्स पूरे हो जाते हैं। छात्रों का कहना था कि हमलोग जिला मुख्यालय के आसपास के गांव के हैं। ऐसे में हमलोगों की पहली पसंद सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय है। क्या कहते हैं अंगीभूत कॉलेज के प्राचार्य सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसपी शर्मा ने बताया कि स्नातक सेमेस्टर वन में नामांकन के लिए कला के छात्र भूगोल एवं विज्ञान के छात्र रसायन विज्ञान, भौतिकी विज्ञान, जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान आदि लेते हैं, जिन्हें प्रैक्टिकल की जरूरत पड़ती है। उनके कॉलेज में विभिन्न विषयों के लैब हैं, जहां छात्रों को प्रायोगिक शिक्षा दी जाती है। महाविद्यालय में लाइब्रेरी उपलब्ध है, जिसमें 10 हजार से अधिक किताबें हैं, जिसे छात्रों को उपलब्ध कराई जाती है। पोर्टल खुलने का इंतजार कर रहे छात्र स्नातक सेमेस्टर वन में नामांकन के लिए इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर चुके छात्र विश्वविद्यालय पोर्टल खुलने का इंतजार कर रहे हैं। इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने वाले अंकित कुमार सिंह, सनोज कुमार पांडेय, प्रमोद कुमार आदि ने बताया कि स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकन लेना है। लेकिन, अभी तक अंक पत्र नहीं भेजा गया है। अन्य कागजात तैयार करा लिया गया है। पोर्टल खुलने के बाद आवेदन किया जाएगा। उनकी प्राथमिकता अंगीभूत कॉलेज में नामांकन लेने की है। अंगीभूत कॉलेज में नामांकन लेने पर होता है गर्व अच्छे स्कूल-कॉलेज में नामांकन कराना हर छात्रों की इच्छा होती है। छात्रों का कहना था कि अंगीभूत कॉलेज में नामांकन के लिए विश्वविद्यालय की ओर से जो मेधा सूची बनाई जाती है, उसमें वैसे छात्र-छात्राओं को शामिल किया जाता है, जिनके अच्छे अंक होते हैं। ऐसे में अंगीभूत कॉलेज में नामांकन लेने के बाद अगर कोई जानकारी लेता है तो बताने में गर्व महसूस होता है। क्योंकि सामने वालों को यह पता होता है कि अगर अंगीभूत कॉलेज में नामांकन कराया है तो इसका इंटरमीडिएट में अच्छे अंक आए होंगे। फोटो- 10 अप्रैल भभुआ- 6 कैप्शन- शहर के सरदार वल्लभ भाई पटेल कॉलेज में पढ़ने के लिए आए छात्र-छात्रा। (फाइल फोटो)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।