Theft at Rajrajeshwari Temple Gold Ornaments and Donation Box Stolen सती माता के सोने की बिंदिया व नथिया की चोरी, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsTheft at Rajrajeshwari Temple Gold Ornaments and Donation Box Stolen

सती माता के सोने की बिंदिया व नथिया की चोरी

(पेज तीन) मारपीट में महिला सहित छह लोग जख्मी मारपीट में महिला सहित छह लोग जख्मी मारपीट में महिला सहित छह लोग जख्मी

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआThu, 17 April 2025 09:00 PM
share Share
Follow Us on
सती माता के सोने की बिंदिया व नथिया की चोरी

(पेज तीन) भगवानपुर। स्थानीय गांव के कोट पर स्थित श्री राजराजेश्वरी मंदिर में स्थित सती माता के सोने की बिंदी व नथिया की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली। चोरों ने मंदिर की दानपेटी के पैसे भी चुरा लिए। इस घटना को लेकर मंदिर के संरक्षक राज नारायण सिंह उर्फ बबुआ सिंह ने बुधवार की देर शाम थाने में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने व चोरी गए माता रानी के आभूषण व पैसों की बरामदगी की गुहार लगाई है। भगवानपुर थाने की पुलिस ने संरक्षक के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। उन्होंने पुलिस के समक्ष कुछ युवकों द्वारा इस घटना को अंजाम देने की आशंका जताई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार से पूछने पर बताया कि प्राप्त आवेदन पर मामला दर्ज करने के बाद अज्ञात चोरों का पता लगाया जा रहा है। सरेवां व भदारी से दो वारंटियों को पकड़ा भभुआ। स्थानीय थाने की पुलिस ने विभिन्न गांवों से दो वारंटियों को पकड़ा है। गिरफ्तार वारंटियों में भभुआ थाना क्षेत्र के सरेवां गांव निवासी नरेश यादव के पुत्र रामदुलार यादव तथा भदारी गांव निवासी धनेश्वर राम के पुत्र मुखलाल राम शामिल हैं। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि न्यायालय से दोनों के खिलाफ वारंट निर्गत किया था। उनकी गिरफ्तारी कर वारंट का निष्पादन किया गया। उन्हें कोर्ट के समक्ष पेश किया गया है। हि.प्र. दो पक्षों में हुई मारपीट का मुकदमा दर्ज रामपुर। करमचट थाना क्षेत्र थिलोई गांव में दो पक्षों के बीच बुधवार को हुई मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया गया है। मारपीट की इस घटना एक पक्ष के कई लोग घायल हो गए थे। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि दिए गए आवेदन के आलोक में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। शराब के नशे में दो आरोपित पकड़ाए भभुआ। जिले के सोनहन थाने की पुलिस ने क्षेत्र में छापेमारी कर शराब के नशे में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में रोहतास जिला के चेनारी थाना क्षेत्र के भगदपुरा के मोती बिंद व करमचट थाना क्षेत्र के के बहेरी गांव के विजय बिंद शामिल हैं। दोनों की मेडिकल जांच सदर अस्पताल में कराते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। हि.प्र. मारपीट में महिला सहित छह लोग जख्मी भभुआ। जिले के करमचट व अधौरा थाना क्षेत्र में हुई मारपीट की घटनाओं में एक महिला सहित छह लोग घायल हो गए। घायलों में करमचट थाना क्षेत्र के थिलोई के राज कुमार, लड्डू कुमार, दाऊ कुमार, कुशिया कुमार, अधौरा के चंदन कुमार व गीता देवी शामिल हैं। सभी घायलों को सदर अस्पताल लाकर उनके परिजनों द्वारा इलाज कराया गया। कैमूर पुलिस मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई कर रही है। हि.प्र.

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।