Vegetable Vendor Severely Injured in Sasaram Family Rushes to Hospital बारात करने गए सब्जी विक्रेता का गला काट बधार में फेंका, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsVegetable Vendor Severely Injured in Sasaram Family Rushes to Hospital

बारात करने गए सब्जी विक्रेता का गला काट बधार में फेंका

बेलांव के सब्जी विक्रेता संजीव कुमार का गला काटकर सासाराम के सहुआड़ गांव में फेंक दिया गया। गंभीर रूप से घायल संजीव का इलाज सासाराम के निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना की जानकारी बुधवार सुबह मिली, जब...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआWed, 23 April 2025 09:23 PM
share Share
Follow Us on
बारात करने गए सब्जी विक्रेता का गला काट बधार में फेंका

प्रखंड मुख्यालय बेलांव के कारोबारी का सासाराम में चल रहा इलाज युवक की गंभीर हालत की सूचना पर सासाराम गए परिजन व रिश्तेदार (पेज तीन) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के मुख्य बेलांव बाजार के एक सब्जी विक्रेता का गला काटकर रोहतास जिले के सासाराम-चौसा पथ स्थित सहुआड़ गांव के बधार में फेंक दिया। गंभीर रूप से घायल 35 वर्षीय संजीव कुमार बेलांव निवासी शोभनाथ राम का पुत्र है। परिजनों को इस घटना की जानकारी बुधवार की सुबह में मिली। सूचना मिलते ही परिजन व रिश्तेदार घटना स्थल पर पहुंचे। सासाराम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कर उसका इलाज कराया जा रहा है। उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। घायल संजीव की पुत्री काजल कुमारी ने बताया कि उसके पापा ने मंगलवार को बेलांव बाजार में सब्जी बेचने गए थे। दुकान पर जाते वक्त कहा था कि रात में वह घर नहीं आएंगे। उन्हें साथियों के साथ बारात जाना है। हमलोग निश्चित थे। जब बुधवार को तड़के सुबह घटना की जानकारी मिली, तो मां, भाई और परिवार के अन्य सदस्य सासाराम चले गए। पापा का इलाज सासाराम एक निजी अस्पताल में चल रहा है। गला काटने के बाद बदमाशों ने यह मृत समझ उसके पापा को बधार में फेंक दिया। फोटो- 23 अप्रैल भभुआ- 4 कैप्शन- सब्जी विक्रेता का गला काटकर घायल करने की सूचना के बाद बेलांव स्थित अपने घर में बैठेचिंतित परिजन।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।