बारात करने गए सब्जी विक्रेता का गला काट बधार में फेंका
बेलांव के सब्जी विक्रेता संजीव कुमार का गला काटकर सासाराम के सहुआड़ गांव में फेंक दिया गया। गंभीर रूप से घायल संजीव का इलाज सासाराम के निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना की जानकारी बुधवार सुबह मिली, जब...

प्रखंड मुख्यालय बेलांव के कारोबारी का सासाराम में चल रहा इलाज युवक की गंभीर हालत की सूचना पर सासाराम गए परिजन व रिश्तेदार (पेज तीन) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के मुख्य बेलांव बाजार के एक सब्जी विक्रेता का गला काटकर रोहतास जिले के सासाराम-चौसा पथ स्थित सहुआड़ गांव के बधार में फेंक दिया। गंभीर रूप से घायल 35 वर्षीय संजीव कुमार बेलांव निवासी शोभनाथ राम का पुत्र है। परिजनों को इस घटना की जानकारी बुधवार की सुबह में मिली। सूचना मिलते ही परिजन व रिश्तेदार घटना स्थल पर पहुंचे। सासाराम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कर उसका इलाज कराया जा रहा है। उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। घायल संजीव की पुत्री काजल कुमारी ने बताया कि उसके पापा ने मंगलवार को बेलांव बाजार में सब्जी बेचने गए थे। दुकान पर जाते वक्त कहा था कि रात में वह घर नहीं आएंगे। उन्हें साथियों के साथ बारात जाना है। हमलोग निश्चित थे। जब बुधवार को तड़के सुबह घटना की जानकारी मिली, तो मां, भाई और परिवार के अन्य सदस्य सासाराम चले गए। पापा का इलाज सासाराम एक निजी अस्पताल में चल रहा है। गला काटने के बाद बदमाशों ने यह मृत समझ उसके पापा को बधार में फेंक दिया। फोटो- 23 अप्रैल भभुआ- 4 कैप्शन- सब्जी विक्रेता का गला काटकर घायल करने की सूचना के बाद बेलांव स्थित अपने घर में बैठेचिंतित परिजन।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।