Waterlogging Crisis in Bhoreyan Village Residents Struggle with Inaccessible Roads भोरेयां की मुख्य सड़क बह रहा घरों से निकलनेवाला गंदा पानी, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsWaterlogging Crisis in Bhoreyan Village Residents Struggle with Inaccessible Roads

भोरेयां की मुख्य सड़क बह रहा घरों से निकलनेवाला गंदा पानी

रामपुर के भोरेयां गांव में घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। इससे सुनाव, पुनांव, हुड़रा, और हुड़री गांव के लोगों को आने-जाने में कठिनाई हो रही है। जलजमाव के कारण मच्छरों का प्रजनन बढ़ रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआFri, 11 April 2025 09:10 PM
share Share
Follow Us on
भोरेयां की मुख्य सड़क बह रहा घरों से निकलनेवाला गंदा पानी

सुनाव, पुनांव, हुड़रा, हुड़री, भोरेयां गांव के लोगों को आने-जाने में दिक्कत सड़क बनी पर जलनिकासी के लिए नाली का नहीं कराया जा सका निर्माण रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के भोरेयां गांव की मुख्य सड़क पर घरों से निकलने वाला गंदा पानी बह रहा है। इस रास्ते से सुनाव, पुनांव, हुड़रा, हुड़री, भोरेयां गांव के लोगों का आना-जाना होता है। जलजमाव के कारण उन्हें आने-जाने में दिक्कत हो रही है। सूखे के मौसम में लाठ से होकर पैदल आ-जा रहे हैं। लेकिन, कोई सामान लेकर जाने में परेशानी हो रही है। ऑटो या ई रिक्शा से सामान लाने पर उसके चालक पानी से होकर जाना पसंद नहीं करते हैं। क्योंकि उन्हें कीचड़ में चक्का फंस जाने की आशंका रहती है। ग्रामीणों जंगबहादुर यादव, मुन्नू यादव, जमुना तिवारी, छोटन तिवारी, जिउत यादव, सतेंद्र शर्मा ने बताया कि इस गांव की सड़क का निर्माण काफी पहले हुआ था। जलजमाव की समस्या को वह पांच वर्षों से झेल रहे हैं। प्रखंड कार्यालय से लेकर जनप्रतिनिधियों तक से गुहार लगाई गई। लेकिन, किसी ने समस्या का समाधान नहीं किया। सड़क के दक्षिण भाग में ब्रेकर बनाया गया है। उत्तर साइड सड़क उंची है। बरसात के दिनों में वर्षा व घरों से निकलनेवाला गंदा पानी सड़क के बजाय गली से होकर बहने लगता है। इससे परेशानी और बढ़ जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि जब गली में पानी आने लगता है, तब वैसे लोगों के घरों में पानी घुसने की आशंका बन जाती है, जिनका मकान ढाल में है। अचानक घर में पानी घुसने से सामान भींग जाता है। जलजमाव के कारण मच्छरों का प्रजनन बढ़ता है, जिससे कई तरह की बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है। जलजमाव के कारण बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत हो रही है। महिलाओं व वृद्ध को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। उक्त ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से जमा पानी की निकासी कराकर नाली निर्माण कराने की बात कही है। फोटो- 11 अप्रैल भभुआ- 2 कैप्शन- रामपुर प्रखंड के भोरेयां गांव की मुख्य सड़क पर जमा पानी के बीच से शुक्रवार को आते ग्रामीण।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।