Women Empowerment Dialogue Addressing Community Issues in Pasai Village महिला संवाद में समस्याएं रख निदान के लिए सुझाव दिए, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsWomen Empowerment Dialogue Addressing Community Issues in Pasai Village

महिला संवाद में समस्याएं रख निदान के लिए सुझाव दिए

जीविका के ग्राम संगठन ने पसाईं गांव में एक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें महिलाओं ने अपने क्षेत्र की समस्याओं जैसे नाली-गली निर्माण, नल-जल योजना की गुणवत्ता, स्वास्थ्य सुविधाएं और स्वच्छता पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआMon, 19 May 2025 09:15 PM
share Share
Follow Us on
महिला संवाद में समस्याएं रख निदान के लिए सुझाव दिए

जीविका के ग्राम संगठन ने पसाईं में आयोजित किया संवाद कार्यक्रम गली-नाली, नल-जल, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता को ले रखी गई बात रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के पसाईं गांव में सोमवार को महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें महिलाओं ने अपने क्षेत्र की समस्याएं रख उसके निदान के सुझाव भी दिए। महिलाओं ने नाली-गली के निर्माण, नल-जल योजना की गुणवत्ता की जांच कराने और योजनाओं पर प्राक्कलन के अनुसार काम कराने की मांग रखी। उन्होंने बंद चापाकलों की मरम्मत कराने, गांव स्तर तक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने, जलनिकासी का प्रबंध कराने आदि का भी सुझाव दिया। संवाद कार्यक्रम में भाग ले रहे जीविका परियोजना के बीपीएम अनिल चौबे ने महिलाओं की समस्याओं व सुझाव को नोट किया।

उन्होंने कहा कि महिलाओं के बिना सहयोग के विकास करना संभव नहीं है। प्रदेश में सरकार द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही हैं, उसकी जानकारी महिलाओं को देकर उसका लाभ लेने की विधि बताई गई। उन्होंने बताया कि सरकार महिलाओं के आर्थिक व सामाजिक विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। यह कार्यक्रम 18 जून तक चलाया जाएगा। वाहन के माध्यम से फिल्म प्रदर्शित कर महिलाओं के उत्थान व योजनाओं की जानकारी दी गई। फोटो- 19 मई भभुआ- 11 कैप्शन- रामपुर प्रखंड के पसाई गांव में सोमवार को आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में भाग लेतीं महिलाएं व अन्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।