महिला संवाद में समस्याएं रख निदान के लिए सुझाव दिए
जीविका के ग्राम संगठन ने पसाईं गांव में एक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें महिलाओं ने अपने क्षेत्र की समस्याओं जैसे नाली-गली निर्माण, नल-जल योजना की गुणवत्ता, स्वास्थ्य सुविधाएं और स्वच्छता पर...

जीविका के ग्राम संगठन ने पसाईं में आयोजित किया संवाद कार्यक्रम गली-नाली, नल-जल, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता को ले रखी गई बात रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के पसाईं गांव में सोमवार को महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें महिलाओं ने अपने क्षेत्र की समस्याएं रख उसके निदान के सुझाव भी दिए। महिलाओं ने नाली-गली के निर्माण, नल-जल योजना की गुणवत्ता की जांच कराने और योजनाओं पर प्राक्कलन के अनुसार काम कराने की मांग रखी। उन्होंने बंद चापाकलों की मरम्मत कराने, गांव स्तर तक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने, जलनिकासी का प्रबंध कराने आदि का भी सुझाव दिया। संवाद कार्यक्रम में भाग ले रहे जीविका परियोजना के बीपीएम अनिल चौबे ने महिलाओं की समस्याओं व सुझाव को नोट किया।
उन्होंने कहा कि महिलाओं के बिना सहयोग के विकास करना संभव नहीं है। प्रदेश में सरकार द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही हैं, उसकी जानकारी महिलाओं को देकर उसका लाभ लेने की विधि बताई गई। उन्होंने बताया कि सरकार महिलाओं के आर्थिक व सामाजिक विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। यह कार्यक्रम 18 जून तक चलाया जाएगा। वाहन के माध्यम से फिल्म प्रदर्शित कर महिलाओं के उत्थान व योजनाओं की जानकारी दी गई। फोटो- 19 मई भभुआ- 11 कैप्शन- रामपुर प्रखंड के पसाई गांव में सोमवार को आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में भाग लेतीं महिलाएं व अन्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।