12 Students from Araria Polytechnic Selected as Quality Inspectors in Central Asia अररिया: गुणवत्ता निरीक्षक पद पर राजकीय पॉलिटेक्निक अररिया के 12 छात्रों का चयन, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur News12 Students from Araria Polytechnic Selected as Quality Inspectors in Central Asia

अररिया: गुणवत्ता निरीक्षक पद पर राजकीय पॉलिटेक्निक अररिया के 12 छात्रों का चयन

राजकीय पॉलिटेक्निक अररिया के यांत्रिक इंजीनियरिंग विभाग के 12 होनहार छात्रों का चयन क्वालिटी ऑस्ट्रिया में गुणवत्ता निरीक्षक के पद पर हुआ है। यह चयन ऑनलाइन साक्षात्कार के माध्यम से हुआ, जिसमें छात्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 24 April 2025 04:10 PM
share Share
Follow Us on
अररिया: गुणवत्ता निरीक्षक पद पर राजकीय पॉलिटेक्निक अररिया के 12 छात्रों का चयन

अररिया, वरीय संवाददाता। राजकीय पॉलिटेक्निक अररिया के यांत्रिक इंजीनियरिंग विभाग के 12 होनहार छात्रों का चयन क्वालिटी ऑस्ट्रिया सेंट्रल एशिया में गुणवत्ता निरीक्षक (क्वालिटी इंस्पेक्टर) पद पर हुआ है। एक साथ 12 छात्रों चयन होकर संस्थान को गौरवान्वित किया है। संस्थान के प्राचार्य अभिजीत कुमार ने बताया कि यह चयन ऑनलाइन साक्षात्कार के माध्यम से हुआ। इसमें विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट तकनीकी ज्ञान, प्रभावशाली संप्रेषण कौशल और व्यवहारिक दक्षताओं का परिचय दिया। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर संस्थान के प्राचार्य अभिजीत कुमार ने कहा कि यह सफलता हमारे छात्रों की निरंतर मेहनत, संकाय सदस्यों की समर्पित शिक्षण प्रणाली और संस्थान की शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रत्यक्ष प्रमाण है। हमें गर्व है कि हमारे विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर पर तकनीकी क्षेत्र में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। प्राचार्य ने चयनित छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह उपलब्धि न केवल छात्रों के लिए, बल्कि संपूर्ण संस्थान के लिए प्रेरणा का स्रोत है। चयनित छात्रों में आशिष कुमार, करण कुमार, अमन कुमार, रोहन कुमार, राजीव कुमार, युवराज कुमार, गुलशन कुमार, गूंजन कुमार, सचिन कुमार, रोहित कुमार, छोटू कुमार और गौरव कुमार साह शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।