किशनगंज : दो दिवसीय अष्टयाम शुरू
पोठिया, निज संवाददाता पोठिया के भोटाथाना पंचायत के भेलागुड़ी एवं रायपुर पंचायत के नीचानबस्ती

पोठिया, निज संवाददाता पोठिया के भोटाथाना पंचायत के भेलागुड़ी एवं रायपुर पंचायत के नीचानबस्ती इंदरपुर में दो दिवसीय अष्टयाम सोमवार सुबह से प्रारंभ हैं। जो लगातार 48 घंटा तक जारी रहेगा। प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों लगातार एक माह से अलग अलग पंचायतों में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ हरीनाम कीर्तन ग्रामीणों द्वारा आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत सोमवार को प्रत्येक वर्षो की भांति इस वर्ष भी दोनो ही गांव के ग्रामीणों द्वारा से प्रात नो बजे से एक साथ अष्टयाम अनुष्ठान कीर्तन भजन के साथ शुरू की गई। जहां रायपुर पंचायत के इंदरपुर स्थित देव स्थान में तो वही भोटाथाना पंचायत के जगरनाथ मंदिर में ग्रामीणों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ 48 घंटे का संकल्प वैदिक मंत्रोचार के साथ अनुष्ठान का प्रारंभ किया गया। भेलागुड़ी में डीलर जतन लाल,राजदेव गणेश,चुरामोहन गणेश,उत्तम लाल गणेश,लाल मोहन गणेश ने बताया की जगरनाथ मंदिर में प्रत्येक वर्ष हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया जाता है। राधे कृष्ण भगवान की प्रतिमा पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर से मंगाई जाती है। इसी प्रकार यहां छतरगाछ,भोटाथाना, इंदरपुर महादलित टोला,मीरामनी आदि गांवो का कीर्तन मंडलियों द्वारा लगातार 48 घंटा तक अनुष्ठान जारी रहता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।