प्रशासनिक भवन निर्माण को लेकर मिली स्वीकृति
अकबरनगर, संवाददाता। लगभग तीन साल बाद नपं अकबरनगर को अपना प्रशासनिक भवन बनाने की स्वीकृति

लगभग तीन साल बाद नपं अकबरनगर को अपना प्रशासनिक भवन बनाने की स्वीकृति मिल गई है। बता दें कि जब से अकबरनगर, नगर पंचायत बनी थी तब से पुस्तकालय के जमीन पर नगर पंचायत की कार्यालय चल रही थी। लेकिन चुनाव के बाद से ही यहां की नगर पंचायत अध्यक्ष किरण देवी लगातार प्रयासरत थी कि नगर पंचायत का अपना प्रशासनिक भवन बने। जिससे कामकाज में कोई कठिनाई न हो। कार्यपालक पदाधिकारी विकाश कुमार ने बताया कि हमलोग लगातार प्रयासरत थे। प्रशासनिक भवन निर्माण के लिए दो करोड़ 49 लाख 85 हजार रुपये की स्वीकृत मिली है। फिलहाल कार्य को शुरू करने के लिए 25 लाख रुपये विभाग की ओर से आवंटित हुए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।