सुपौल : बाइक की ठोकर से साइकिल सवार की मौत
भीमपुर थाना क्षेत्र के मिल चौक में बाइक की ठोकर से साइकिल सवार देवेंद्र भगत की अस्पताल में मौत हो गई। वह अपने पोते को स्कूल से लेकर आ रहे थे। तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मारी और बाइक सवार फरार हो...

बलुआ बाजार , एक संवाददाता। भीमपुर थाना क्षेत्र के मिल चौक के पास एसएच 91 सड़क पर मंगलवार की रात 8 बजे बाइक की ठोकर से जख्मी हुए सायकिल सवार की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गयी । मृतक थाना क्षेत्र के जीवछपुर पंचायत के मिल चौक वार्ड 4 निवासी देवेन्द्र भगत बताया जा रहा है । जानकारी अनुसार मृतक मंगलवार को अपने पोते ऋषव कुमार 10 वर्ष को भीमपुर सेंट्रल स्कूल से सायकिल से लेकर अपने घर मील चौक आ रहे थे । इंसी क्रम में मिल चौक भीमपुर की और जा रही तेज रफ्तार बाइक ने सायकिल सवार को ठोकर मार दी । ठोकर के दौरान देवेंद्र भगत सड़क पर गिर गया और वह बुरी तरह जख्मी हो गए । उधर घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपनी बाइक को घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया । उधर घटना के बाद सड़क से गुजर रहे मृतक के परिजनों ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों सहित भीमपुर पुलिस को दी । घटना की सूचना पर पहुँचे मृतक के परिजनों ने आनन - फानन में जख़्मी देवेंद्र भगत को इलाज के लिए नरपतगंज पीएचसी ले गये । जहाँ डॉक्टर ने जख्मी की गम्भीर स्थिति को देखते हुए बाहर रेफर कर दिया । रेफर के बाद जख्मी के परिजनों ने उसे इलाज हेतु नेपाल के विराटनगर अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान देर रात मंगलवार की रात मौत हो गयी । उधर मौत की सूचना जैसे ही मृतक के परिजनों को मिली कि घर मे कोहराम मच गया । मृतक को एक पुत्री व पाँच पुत्र बताया जा रहा है।
घटना के बाद मृतक के परिजनों में मचा कोहराम :- उधर घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद मृतक की पत्नी सुमित्रा देवी , पुत्री रेणु देवी , पुत्र दिलीप भगत ,अनिल भगत , सुनील भगत , विजय भगत , शुशील भगत सहित अन्य परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल था । पत्नी सुमित्रा देवी अपने पति की शोक में बार बार बेहोश हो रही थी । अगल बगल के लोग सहित मृतक के सम्बंधित लोग पत्नी सुमित्रा देवी को ढाढस बंधा रहे थे । उधर थाना अध्यक्ष मिथलेश पांडे ने बताया कि मृतक के पुत्र शुशील भगत के आवेदन के आलोक में केश दर्ज कर लिया गया है। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है । दुर्घटना से अंजाम देने वाली बाइक को जब्त कर थाना लाया गया है। पुलिस जब्त वाहन के आधार पर आगे की कारवाई में जुटी हुई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।