Bihar ASHA Workers Protest for Increased Pay and Benefits सुपौल : आशा कार्यकर्ता ने मानदेय को लेकर किया विरोध प्रदर्शन, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBihar ASHA Workers Protest for Increased Pay and Benefits

सुपौल : आशा कार्यकर्ता ने मानदेय को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

सुपौल में बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ ने कलेक्ट्रेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया। जिला संयोजिका ऊषा सिंहा की अध्यक्षता में शुरू हुए इस प्रदर्शन में आशा कार्यकर्ताओं ने 7 सूत्री मांग पत्र प्रस्तुत...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 20 May 2025 06:47 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल : आशा कार्यकर्ता ने मानदेय को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

सुपौल। बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ गोपगुट ऐक्टू के राज्य व्यापी आह्वान पर कलेक्ट्रेट के सामने रोषपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया। जिला संयोजिका ऊषा सिंहा की अध्यक्षता में विरोध प्रदर्शन शुरू किया गया। मंगलवार से पांच दिवसीय हड़ताल पर चले गए है। सात सूत्री मांग पत्र जिला पदाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री ,स्वास्थ्य मंत्री और प्रधान सचिव को भेजा गया । दिये गए मांग पत्र में 2023 में हुए समझौते के अनुरूप आशा और आशा फैसिलिटेटर के मासिक मानदेय एक हजार से बढ़ाकर 25सौ रुपया करने संबंधी आदेश अविलंब निर्गत करने, पिछले 6 माह से लंबित मानदेय का भुगतान करने,पिछला सारा बकाया भुगतान कर पोर्टल व्यवस्था में सुधार करने, रिटायरमेंट की उम्र सीमा 65 वर्ष करने ,सेवानिवृति के समय 10 लाख का रिटायरमेंट पैकेज देने , अनिवार्य मासिक पेंशन की सुविधा देने ,आशाओं को विभिन्न तरह के कामों के लिए प्रोत्साहन राशि में पुनरीक्षण करने ,केंद्र सरकार और राज्य सरकार सम्मिलित विमर्श के आधार पर आशा और आशा फैसिलिटेटर के लिए 21हजार रुपया बेसिक न्यूनतम मानदेय निर्धारित करने,हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से जुड़ी आशाओं को दे राशि का भुगतान पोर्टल के माध्यम से करने और इसमें आशा फैसिलिटेटर को भी जोड़ने ,हर पीएचसी पर ऑपरेशन बंध्याकरण की व्यवस्था और एक सर्जन का पदस्थापन करने सहित अन्य मांगे शामिल है।

प्रदर्शन को बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट के राज्य सलाहकार माधव प्रसाद सिंह, जिला अध्यक्ष विनोद कुमार, संयुक सचिव किशोर कुमार पाठक, ऐक्टू के जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार चौधरी,जिला सचिव अरविंद कुमार शर्मा आशा नेत्री सुजाता कुमारी,जयंती कुमारी, विनीता देवी,नीलम देवी,शमीमा खातून,अनीता कुमारी ,शसिता कुमारी ,मीरा देवी,ऊषा देवी, आशा देवी, चंद्रकला देवी,कोमल भारती, पिंकी देवी,कविता देवी, किरण देवी,नीतू कुमारी,स्नेहलता देवी,चंचल देवी,श्यामा देवी,नूतन झा,फूल कुमारी, रूना कुमारी,ममता कुमारी,ललिता कुमारी,मीणा कुमारी, सीमा कुमारी,स्वाहा प्रवीण अंजू कुमारी,रेखा कुमारी,रीता कुमारी,सीता देवी, आरती कुमारी सहित दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।