Bihar Government Integrates Kolhua Panchayat into Gidhaur Police Station for Better Governance जमुई: गिद्धौर थाना में जुड़ा कोल्हुआ पंचायत, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBihar Government Integrates Kolhua Panchayat into Gidhaur Police Station for Better Governance

जमुई: गिद्धौर थाना में जुड़ा कोल्हुआ पंचायत

गृह विभाग बिहार सरकार ने 07 फरवरी को गिद्धौर थाना में कोल्हुआ पंचायत के 06 गांवों को जोड़ने की अधिसूचना जारी की। इससे गिद्धौर थाना की जनसंख्या 60 हजार हो गई है। अब कोल्हुआ पंचायत के निवासी विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 13 Feb 2025 05:44 PM
share Share
Follow Us on
जमुई: गिद्धौर थाना में जुड़ा कोल्हुआ पंचायत

गिद्धौर, निज संवाददाता। गृह विभाग बिहार सरकार के आरक्षी शाखा द्वारा 07 फरवरी को जारी अधिसूचना के माध्यम से गिद्धौर थाना में कोल्हुआ पंचायत के 06 गांव को जोड़ दिया गया। बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र के कोल्हुआ पंचायत जो खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आता था। कोल्हुआ पंचायत को गिद्धौर थाना में समायोजित करने की मांग बहुत दिनों से की जा रही थी। जिसे विभागीय स्तर पर मंजूरी मिल चुकी है। अब गिद्धौर थाना इस इलाके के 60 हजार की आबादी वाला थाना हो गया है। बताते चलें कि गिद्धौर प्रखंड के एक बड़ी आबादी के अंतर्गत कुल 08 पंचायत आता है। जिसमें मौरा, गंगरा, पतसंडा, सेवा, रतनपुर, कुंधुर, पूर्वी गुगुलडीह एवं कोल्हुआ पंचायत है लेकिन प्रशासनिक सीमा क्षेत्र में गिद्धौर का कोल्हुआ पंचायत खैरा थाना क्षेत्र में पड़ता था। नतीजतन प्रशासनिक गतिविधियों एवं अपराध नियत्रण से जुड़े मामलों में गिद्धौर पुलिस प्रशासन को सीमा क्षेत्र के कारण ऐसे मामलों में घोर परेशानी का सामना करना पड़ता था। इसी समस्या को देखते हुए विभागीय पहल पर अब कोल्हुआ पंचायत को भी गिद्धौर थाना में समायोजित कर दिया गया है। इसके अंतर्गत अब कोल्हुआ पंचायत के कोल्हुआ, धोबघट, सिमेरिया, कुमरडीह, खड़हुआ, महुली गांवों में बसने वाली आबादी के लोगों को विभिन्न कानूनी मामलों से जुड़े गतिविधियों का नियंत्रण निष्पादन गिद्धौर थाना द्वारा किया जाएगा। वहीं अब कोल्हुआ पंचायत को भी गिद्धौर थाना में टैग कर लिए जाने से क्षेत्र वासियों में हर्ष व्याप्त है। अब यह थाना स्वतंत्र रूप से कार्य करेगी। वहीं अपराध से जुड़े मामलों की प्राथमिकी को लेकर अब कोल्हुआ पंचायत वासियों को खैरा थाना नही जाना पड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।