कटिहार: सर्वसाधारण की भूमि अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए प्रशासन का चला बुलडोजर
आजमनगर एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खुरियाल पंचायत के धूम नगर गांव में 90

आजमनगर एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खुरियाल पंचायत के धूम नगर गांव में 90 डिसमिल बिहार सरकार की सर्वसाधारण भूमि रविवार के दिन अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया। अनुमंडल लोक निवारण पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में अंचल अधिकारी मोहम्मद रिजवान आलम के द्वारा बिहार सरकार की 90 डिसमिल जमीन आम लोगों से अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया। अंचल अधिकारी मोहम्मद रिजवान आलम ने बताया कि विधि व्यवस्था संधारण के लिए एसपी कटिहार से पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई थी। अनुमंडल लोक निवारण पदाधिकारी के द्वारा दिए गए निर्धारित समय पर सुरक्षा बल मुहैया नहीं कराया जाने पर 27 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई थी। रविवार के दिन संबंधित क्षेत्र के राजस्व कर्मचारी सरकारी अमीन तथा दंडाधिकारी की उपस्थिति में बिहार सरकार की 90 डिसमिल भूमि जो आम लोगों के कब्जे में था। कब्जा मुक्त कर दिया गया। इस मौके पर अंचल अधिकारी मोहम्मद रिजवान आलम के अलावे राजस्व अधिकारी अलका आर्य थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह दलबल के साथ मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।