टीएमबीयू के चार संकाय को आज मिलेंगे 148 नए अतिथि शिक्षक
भागलपुर विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को चार संकायों में 148 नए अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की है। इन शिक्षकों को कॉलेज आवंटित किए जाएंगे और यदि भविष्य में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति होती है, तो इन्हें...

भागलपुर, वरीय संवाददाता तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के चार संकाय को शुक्रवार को 148 नए गेस्ट फैकल्टी (अतिथि शिक्षक) मिल जाएंगे। बड़ी बात ये कि आगे अगर बिहार राज्य विश्वविद्यालय आयोग द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की भी जाती है, तब भी इन्हें पद खाली नहीं करना पड़ेगा। विश्वविद्यालय ने इस नई नियुक्ति को लेकर पूरी प्रक्रिया को अंजाम दे दिया है और शुक्रवार को परिणाम घोषित किया जाएगा। इसी दिन इन अतिथि शिक्षकों को कॉलेज भी आवंटित कर दिया जाएगा। इस नई नियुक्ति में सबसे ज्यादा अतिथि शिक्षक अंग्रेजी विभाग को तो सबसे कम अर्थशास्त्र विभाग को मिलेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।