संदिग्ध परिस्थिति में आग लगने से कच्चा मकान, मड़हा जला
Mirzapur News - हलिया के भटवारी गांव में नई मुसर बस्ती के कच्चे मकानों में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने के कारण सभी का लगभग एक लाख रुपये का नुकसान हुआ। ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझाने...

हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के भटवारी गांव के पहड़ी स्थित नई मुसर बस्ती के निवासी रामगोपाल, नंद गोपाल और तिवारी मुसहर के कच्चे मकान, मड़हे में संदिग्ध परिस्थितियों में सोमवार को शाम आग लग गई। मुसर बस्ती के लोग जब तक आग बुझाने का प्रयास करते तब तक हवा के झोके से आग विकराल रूप धारण कर लिया। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान राजेश मौर्य को दी। जानकारी मिलते ही प्रधान ने ग्रामीणों के साथ आग बुझाते हुए इसकी जानकारी तहसील प्रसाशन को दे दी है। जब तक लोग आग पर काबू पाते तब तक कच्चे मकान, मड़हे में रखा गृहस्ती का सारा सामान चावल,गेहूं,आटा,दाल बिस्तर जलकर राख हो गया। सभी का लगभग एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।