Uttarakhand Weather Temperature reached 40 degrees forecast for next three days 22 april Uttarakhand Weather: 40 डिग्री तक पहुंचा उत्तराखंड में तापमान, 22 अप्रैल से अगले तीन दिन यह है मौसम का पूर्वानुमान, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Uttarakhand Weather Temperature reached 40 degrees forecast for next three days 22 april

Uttarakhand Weather: 40 डिग्री तक पहुंचा उत्तराखंड में तापमान, 22 अप्रैल से अगले तीन दिन यह है मौसम का पूर्वानुमान

  • उत्तराखंड के तीन जिलों में मंगलवार को हल्की बारिश होने के आसार हैं। बाकी जिलों में मौसम पूरी तरह से शुष्क रहेगा। देहरादून समेत राज्य के मैदानी जिलों में सोमवार दिन में तेज गर्म हवाएं चलीं।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, देहरादूनTue, 22 April 2025 12:59 PM
share Share
Follow Us on
Uttarakhand Weather: 40 डिग्री तक पहुंचा उत्तराखंड में तापमान, 22 अप्रैल से अगले तीन दिन यह है मौसम का पूर्वानुमान

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मौसम पर ताजा अपडेट सामने आया है। पिछले दो से तीन दिनों तक बारिश के बाद से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत जरूर मिली थी। लेकिन, 22 अप्रैल से एक बार फिर मौसम करवट लेगा।

उत्तराखंड के हरिद्वार, रुड़की, ऋषिकेश, रुद्रपुर आदि मैदानी शहरों में तापमान में 40 डिग्री तक पहुंच गया है। ऐसे में लोगों को तपती गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। उधर, मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा।

अप्रैल के तीसरे हफ्ते में पारे ने उछाल लगानी शुरू कर दी है। देहरादून में सोमवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। यहां दिन का तापमान 37 डिग्री तक पहुंच गया। मंगलवार को भी देहरादून में तापमान 37 डिग्री तक रहने का पूर्वानुमान है।

वहीं, उत्तराखंड के तीन जिलों में मंगलवार को हल्की बारिश होने के आसार हैं। बाकी जिलों में मौसम पूरी तरह से शुष्क रहेगा। देहरादून समेत राज्य के मैदानी जिलों में सोमवार दिन में तेज गर्म हवाएं चलीं। देहरादून में दिन का तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक दर्ज किया गया।

वहीं रात का न्यूनतम तापमान भी 20.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम विभाग ने दून समेत मैदानी इलाकों में अगले पूरे हफ्ते इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान जताया है। इससे दिन के तापमान में आगे और बढ़ोतरी होगी।

हरिद्वार में 39.5 डिग्री पहुंचा अधिकतम तापमान

हरिद्वार में सोमवार को दिन में चटख धूप ने लोगों को परेशान किया। अधिकतम तापमान में 04 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान में आधे डिग्री की बढ़ोतरी रिकॉर्ड हुई। सोमवार को बहादराबाद अनुसंधान केंद्र के आंकड़ों के अनुसार धर्मनगरी में अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। रविवार को अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा था। दोपहर के समय सड़कों पर आवाजाही के दौरान लोगों धूप की तपिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में भी तापमान में बढ़ोतरी का अनुमान है।

रुड़की में 38.5 डिग्री पहुंचा तापमान

गर्मी इस वक्त चरम पर है। रुड़की में अधिकतम तापमान 38.5 °डिग्री तक पहुंच गया है। जबकि न्यूनतम तापमान 24.5°तक दर्ज किया गया। सोमवार को गर्मी ने सभी को परेशान किया। दोपहर के समय बाजार में भी और दिनों के तुलना में ग्राहक कम नजर आए। गर्मी की वजह से अब लोग बिना एसी, कूलर एवं पंखा के नहीं रह पा रहे हैं। कृषि मौसम वेधशाला आईआईटी रुड़की से मिली जानकारी के अनुसार इस सीजन का सबसे गर्म दिन सोमवार को रहा।

उत्तराखंड का यह है मौसम पूर्वानुमान

उत्तराखंड में आने वाले दिनों में मौसम शुष्क ही रहेगा। हालांकि, कुछ पर्वतीय जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में आज भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि बुधवार से पूरे राज्य में दो दिन मौसम पूरी तरह से शुष्क रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।