Jharkhand State-Level Roll Ball Championship Held Successfully in Jamshedpur चौथे झारखंड राज्य स्तरीय रोल बॉल प्रतियोगिता का सफल आयोजन, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJharkhand State-Level Roll Ball Championship Held Successfully in Jamshedpur

चौथे झारखंड राज्य स्तरीय रोल बॉल प्रतियोगिता का सफल आयोजन

जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जमशेदपुर में झारखंड राज्य स्तरीय रोल बॉल प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 11, 14, 17 और सीनियर वर्ग की टीमों ने भाग लिया। उद्घाटन मनोज कुमार यादव...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 22 April 2025 01:06 PM
share Share
Follow Us on
चौथे झारखंड राज्य स्तरीय रोल बॉल प्रतियोगिता का सफल आयोजन

जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जमशेदपुर में झारखंड राज्य स्तरीय रोल बॉल प्रतियोगिता का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग 11, 14, 17 एवं सीनियर वर्ग की बालक एवं बालिका टीमों ने भाग लिया और अपने शानदार प्रदर्शन से खेल प्रेमियों को मंत्रमुग्ध किया।प्रतियोगिता का उद्घाटन झारखंड रोल बॉल संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार यादव, उपाध्यक्ष सुनीत कुमार एवं शमीम जावेद की उपस्थिति में संपन्न हुआ। सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और राज्य में खेल के विकास को लेकर सकारात्मक संदेश दिया।प्रतियोगिता के समापन अवसर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी श्री सौरव तिवारी एवं अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग खिलाड़ी श्रीमती अरुणा मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को पदक एवं ट्रॉफी प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।