कटिहार : भारतीय जनता पार्टी की ओर से 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई जाएगी
बारसोई निज प्रतिनिधि बुधवार को भारतीय जनता पार्टी बलरामपुर विधानसभा के सक्रिय सदस्य

बारसोई निज प्रतिनिधि बुधवार को भारतीय जनता पार्टी बलरामपुर विधानसभा के सक्रिय सदस्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन को मजबूती प्रदान करने को लेकर विचार विमर्श किया गया। सब साथी पार्टी का स्थापना दिवस के अवसर पर पूरे विधानसभा के सभी बूथ अध्यक्षों एवं सभी वरिष्ठ कार्यकर्त्ता के घर पर पार्टी का झंडा लगाने का निर्णय लिया गया। इस संबंध में भाजपा जिला मंत्री पिंटू यादव ने कहा कि आगामी 14 अप्रैल डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती मनाने का सभी बूथ अध्यक्ष प्रत्येक बूथों पर मनाने का पार्टी का निर्देश का पालन करने का निर्णय लिया गया ।साथ ही भारत सरकार एवं बिहार सरकार के विकास के कार्यों को लेकर जनता के बीच में जागरूकता बढ़ाने पर विचार विमर्श किया गया ।सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह के आगे सभी कार्यकर्ता प्रत्येक बूथों पर जाएं और जनता को भारत सरकार बिहार सरकार एनडीए सरकार के कार्यकाल मै किये विकास की जानकारी दें । इस अवसर पर जिला मंत्री पिंटू यादव,भाजपा नेता वरुण कुमार झा, विधानसभा प्रभारी शोभन चंद दास,मंडल अध्यक्ष मंटू कुमार दास,मंडल अध्यक्ष दीपक शाह,मंडल अध्यक्ष राजकुमार दास,पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय कुमार शाह,मिहिर मुखर्जी,अमर बोशाक,महामंत्री समीर चंद्र,सौरभ यादव, राजू यादव,विवेक भगत,असगर अली, सऊदी आलम, शंकर प्रसाद शाह, पिंटू कुमार शाह एवं सेकड़ो कार्यकर्त्ता उपस्थित थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।