Celebration in Purnia BJP Leader Arvind Kumar Leads Victory Rally After Indian Army Strikes on Pakistan Terrorist Bases पूर्णिया: भारतीय सेना के पराक्रम और प्रधानमंत्री के दृढ़ निश्चय को नमन, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsCelebration in Purnia BJP Leader Arvind Kumar Leads Victory Rally After Indian Army Strikes on Pakistan Terrorist Bases

पूर्णिया: भारतीय सेना के पराक्रम और प्रधानमंत्री के दृढ़ निश्चय को नमन

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बीती रात भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नष्ट

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 7 May 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
पूर्णिया: भारतीय सेना के पराक्रम और प्रधानमंत्री के दृढ़ निश्चय को नमन

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बीती रात भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नष्ट करने की खुशी में समाजसेवी सह प्रदेश भाजपा नेता अरविंद कुमार उर्फ भोला साह मधुबनी बाजार के व्यवसायियों एवं समाज के प्रबुद्ध लोगों के साथ मिलकर हाथों में तिरंगा लेकर विजय जुलूस निकाला। हर किसी के चेहरे पर आतंकवादियों के विरुद्ध किए गए स्ट्राइक पर संतोष झलक रहा था। हर चेहरे पर भारतीय सैनिक के द्वारा किए गए स्ट्राइक की खुशी साफ देखी जा सकती थी। भारत माता की जय, भारतीय सेना की जय और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारों से माहौल जोशीला बन गया था।

इस विजय जुलूस में देश हित के लिए सभी धर्म के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर समाजसेवी सह प्रदेश भाजपा नेता अरविंद कुमार उर्फ भोला साह ने कहा कि भारतीय सेना ने जिस तरह अपने इस स्ट्राइक का नाम ऑपरेशन सिंदूर रखा है। वह पाकिस्तानियों को सदियों तक याद दिलाने वाला ऑपरेशन है। आतंकवादियों ने जिस तरह नाम और धर्म पूछ कर सुहाग उजाड़ा है, अब भारतीय सेना उन्हें इस कायरता पूर्ण हत्या का चुन चुन कर बदला लेगी और इस ऑपरेशन के लिए भारतीय सेना को खुली छूट देने के लिए देश के सशक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी हम भारतवासी धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने प्रण ले रखा है कि पाकिस्तान के आतंकवादियों का चुन चुन कर सफाया करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।