Chaiti Navratri Begins with Spiritual Celebrations at Maa Chandi Temple Belbadi अररियाः चैती नवरात्र शुरू, मां चंडी मंदिर बेलबाड़ी में आध्यात्मिक माहौल, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsChaiti Navratri Begins with Spiritual Celebrations at Maa Chandi Temple Belbadi

अररियाः चैती नवरात्र शुरू, मां चंडी मंदिर बेलबाड़ी में आध्यात्मिक माहौल

अररिया, वरीय संवाददाता रविवार से चैती नवरात्र शुरु हो गई है। इस अवसर आध्यात्मिक

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 30 March 2025 06:19 PM
share Share
Follow Us on
अररियाः चैती नवरात्र शुरू, मां चंडी मंदिर बेलबाड़ी में आध्यात्मिक माहौल

अररिया, वरीय संवाददाता रविवार से चैती नवरात्र शुरु हो गई है। इस अवसर पर सिकटी प्रखंड के प्रसिद्ध मां चंडी मंदिर बेलबाड़ी में कलश स्थापन के साथ ही मां की पूजा-अर्चना भी शुरू हुई। पूजा को लेकर माहौल पूरी तरह आध्यात्मिक रहा। रविवार को पहले दिन बड़ी संख्या में मां के भक्तों ने पूजा अर्चना की। इसमें बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु भी शामिल हुई। मंदिर के पुजारी बलराम ठाकुर और पुरोहित रमेश मिश्र ने बताया कि वर्ष 1982 में इसी स्थान पर सहरसा जिले के घुमंतू साधक ललितेश्वर झा उर्फ लाल बाबा की प्रेरणा से सहस्त्र चंडी यज्ञ का आयोजन किया गया था। ग्रामीण विश्वनाथ मिश्र, पुण्यानंद झा, ताराकांत मिश्र, युगेश्वर झा आदि ने बताया कि सहस्त्र चंडी यज्ञ के बाद इस स्थान पर कुछ वर्ष तक झूलन कराया गया। फिर वर्ष 1987 से हर वर्ष धूमधाम से चैती नवरात्र में मां की पूजा-अर्चना की जाती है। पहले तो फूस का घर था, बाद में टिन का बनाया गया, वर्तमान में ग्रामीणों और अन्य दाताओं के सहयोग से भव्य मंदिर बन गया है। अष्टमी की रात्रि निशा पूजा में आस पास के जिलों से श्रद्धालु यहां आते हैं और मुरादें मांगते हैं। वर्तमान में पूजा कमिटी के सदस्य मथुरानंद झा, कुमोद झा अन्य सभी ग्रामीण एवं स्थाई सदस्य सक्रिय हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।