हत्याकांड के चार आरोपियों के विरुद्ध चार्जशीट
भागलपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में एतवारी चौधरी हत्या मामले में पुलिस ने चार अभियुक्तों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। आरोपियों में प्रमोद चौधरी, उनकी पत्नी चांदनी देवी, सुबोध चौधरी और मंजू देवी...

भागलपुर, वरीय संवाददाता जगदीशपुर थाना क्षेत्र में घटित एतवारी चौधरी हत्याकांड के चार अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दिया है। कांड के आईओ ने जिन आरोपियों के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल किया है उनमें प्रमोद चौधरी और उनकी पत्नी चांदनी देवी, सुबोध चौधरी और मंजू देवी शामिल हैं। सभी आरोपी जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंगारी स्थित चौधरी टोला वार्ड संख्या 12 के रहने वाले हैं। एफएसएल रिपोर्ट आने पर उसे कोर्ट में समर्पित करने की बात कही गई है। घटना को लेकर मृतक एतवारी चौधरी की पत्नी जूली देवी के बयान पर केस दर्ज किया गया था। पति की पीटकर हत्या करने का आरोप उन्होंने आरोपियों पर लगाया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।