कर्मियों के नाम के साथ आवंटित कार्य बोर्ड पर दिखेंगे
फोटो : डीडीसी ने सबौर में निरीक्षण के दौरान दिया आदेश सबौर में जिला

भागलपुर, वरीय संवाददाता। डीडीसी प्रदीप सिंह बुधवार को सबौर और बिहपुर के दौरे पर गए। सबौर में प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी कर्मी उपस्थित पाए गए। जबकि स्वच्छता कार्यालय बंद पाया गया। इस संबंध में प्रखंड समन्वयक से कारण-पृच्छा करने का निर्देश दिया गया। अंचल कार्यालय में कर्मियों के नाम के साथ उनके आवंटित कार्य प्रदर्शित किए गए थे। डीडीसी ने बीडीओ को निर्देश दिया कि सभी कर्मियों के नाम के साथ उनके कार्यों को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करें। उन्होंने पीएचसी सबौर का भी निरीक्षण किया। ओपीडी एवं आईपीडी में चिकित्सा व्यवस्था को देखा। इसके अतिरिक्त, जिला परिषद सबौर अंतर्गत हाट, दुकान एवं जमीन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीओ को निर्देश दिया कि जिला परिषद की सभी भूमि की नापी एवं सीमांकन कार्य कराएं।
बिहपुर में पंचायत सरकार भवन का किया निरीक्षण
उधर, डीडीसी ने बिहपुर प्रखंड में पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और नवगछिया में मनरेगा भवन नवगछिया का उद्घाटन डीडीसी बिहपुर अंतर्गत हरियो पंचायत में पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। यह भवन वर्तमान में लिंटर स्तर तक बन चुका है तथा निर्माण कार्य जारी है। निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने कार्य में तेजी लाने एवं निर्धारित समय सीमा के भीतर इसे पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके अलावा, झंडापुर पूरब, धर्मपुर रत्ती, बिहपुर जमालपुर पंचायत में स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन तथा लत्तीपुर दक्षिण में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर पाया गया।
डीडीसी ने इन सभी स्थलों पर चल रहे निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया एवं संबंधित विभागों को शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। डीडीसी ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखने पर विशेष जोर देते हुए संबंधित अधिकारियों को नियमित निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए। ताकि पंचायत सरकार भवन समय पर एवं उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण हो सके। इस अवसर पर नवगछिया के एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह, डायरेक्टर एनईपी अमर कुमार मिश्रा भी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।