Double Tracking of Rail Line from Rampur Haat to Bhagalpur Begins भागलपुर से दुमका होकर रामपुर हाट तक बनेगा डबल रेल ट्रैक, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsDouble Tracking of Rail Line from Rampur Haat to Bhagalpur Begins

भागलपुर से दुमका होकर रामपुर हाट तक बनेगा डबल रेल ट्रैक

पूर्व रेलवे ने बिहार, झारखंड और बंगाल के अधिकारियों की बनाई टीम अफसरों की टीम

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 9 April 2025 06:15 AM
share Share
Follow Us on
भागलपुर से दुमका होकर रामपुर हाट तक बनेगा डबल रेल ट्रैक

भागलपुर, वरीय संवाददाता। दुमका के रास्ते रामपुर हाट से भागलपुर तक मौजूदा रेलखंड के दोहरीकरण की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए बिहार, झारखंड और बंगाल के अधिकारी अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में जमीन ढूढ़ेंगे। पूर्व रेलवे ने भागलपुर, दुमका, रामपुर हाट और बीरभूम के अफसरों की टीम बनाई है। अफसरों को फोरेस्ट क्लीयरेंस से लेकर अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर में बढ़ोतरी जैसे रोड आदि से संबंधित जरूरतों को लेकर जमीन ढूंढ़ने की जिम्मेदारी दी गई है। जमीन चिह्नित करने के बाद तीनों राज्यों में भू-अर्जन की कवायद तेज की जाएगी। बता दें कि ट्रैक के दोहरीकरण से भागलपुर से दुमका और दुमका से रामपुर हाट होकर मालदा जाना आसान हो जाएगा। इसको लेकर पूर्व रेलवे, कोलकाता के मुख्य अभियंता (निर्माण) अभय शर्मा ने एक दिन पहले ही ऑनलाइन मीटिंग में भू-अर्जन विभाग के पदाधिकारियों को रेलवे को जमीन उपलब्ध कराने को कहा गया। भागलपुर से बैठक में कानूनगो अनिल प्रसाद सिंह को शामिल होने को कहा गया था लेकिन लिंक की गड़बड़ी के चलते वे बैठक में शामिल नहीं हो सके। कानूनगो ने बताया कि परियोजना को लेकर रेलवे को जमीन संबंधी प्रस्ताव देना होगा। एलायनमेंट और नक्शे के हिसाब से अर्जन योग्य खाता और खेसरा की जानकारी देनी होगी। इसके आधार पर भू-अर्जन विभाग के अमीन द्वारा तथ्यों की तहकीकात की जाएगी और अमीन मौके पर जाकर जमीन का सर्वेक्षण करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।