अवर न्यायाधीश शिल्पा प्रशांत मिश्र को दी विदाई
कहलगांव, निज प्रतिनिधि। व्यवहार न्यायालय कहलगांव क़ी अवर न्यायाधीश शिल्पा प्रशांत मिश्र को मंगलवार

व्यवहार न्यायालय कहलगांव क़ी अवर न्यायाधीश शिल्पा प्रशांत मिश्र को मंगलवार को न्यायालय सभागर में विदाई दी गई। विदित हो कि शिल्पा प्रशांत वर्ष 2022 में मुंसीफ के तौर पर गया सिविल कोर्ट से स्थानांतरित होकर कहलगांव आई थी। यहीं प्रमोशन पाकर मुंसीफ से अवर न्यायाधीश प्रथम के रुप कार्यरत रही। इनका ट्रांसफर अवर न्यायाधीश सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के रूप में सासाराम हो गया है। इस अवसर पर अवर न्यायाधीश द्वितीय आखिलेश कुमार, अवर न्यायाधीश त्रितीय मो. तस्नीम कौशर, अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार मंडल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कल्याण आनंद, प्रधिकार के मनीष पांडेय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।