किशनगंज : सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल
किशनगंज में हलीम चौक के निकट एक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार ललन लाल सिंह की मौत हो गई। यह हादसा मोटरसाइकिल और टेम्पू के बीच हुई टक्कर के कारण हुआ। जबकि उनके साथी जितेंद्र लाल सिंह को गंभीर चोटें...

किशनगंज । एक प्रतिनिधि किशनगंज -बहादुरगंज मुख्य सड़क पर हलीम चौक के निकट रसूल के समीप भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई वहीं दूसरा व्यक्ति को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया।घटना शनिवार करीब दोपहर की है प्राप्त जानकारी अनुसार ।कदम रसूल के निकट मुख्य सड़क पर मोटरसाइकिल एवं टेम्पू की आमने सामने टक्कर में मोटरसाइकिल सवार कोचाधामन थाना क्षेत्र के फुलवारी गांव नीवासी करीब 40 वर्षीय ललन लाल सिंह की मौत हो गई ,वहीं जितेंद्र लाल सिंह घायल हो गया जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।