Flooding Issues in Lohapatti Market Residents Demand Immediate Solutions लोहापट्टी : बिन बारिश उफनाते नाले, मुख्य बाजार में कचरे का अंबार, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsFlooding Issues in Lohapatti Market Residents Demand Immediate Solutions

लोहापट्टी : बिन बारिश उफनाते नाले, मुख्य बाजार में कचरे का अंबार

सालों से नाला जाम की समस्या से परेशान हो रहे मुख्य बाजार के लोग दो

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 8 April 2025 04:44 AM
share Share
Follow Us on
लोहापट्टी : बिन बारिश उफनाते नाले, मुख्य बाजार में कचरे का अंबार

भागलपुर, वरीय संवाददाता शहर के मुख्य बाजार लोहापट्टी में बिन बारिश के ही नाले उफना जाते हैं। आलम यह होता है कि बाजार क्षेत्र में मुख्य सड़क से लेकर करीब 100 मीटर तक का इलाका तालाब बन जाता है। पिछले दो दिनों से लोहापट्टी के नाले का गंदा पानी उफनाकर सड़कों पर बह रहा था, जिसकी सफाई सोमवार दोपहर में कराई गई। जबकि नाले के गंदे पानी के सड़क पर फैल जाने के कारण बाजार आने वाले लोगों, आम राहगीर समेत स्थानीय व्यापारियों के लिए बीते 48 घंटे काफी यातना भरे रहे। वहीं लोहापट्टी मुख्य चौक पर करीब 20 फीट तक नाला खुला होने के कारण यहां लगातार खतरे की आशंका बनी रहती है। कभी आदमी तो कभी जानवर इसमें गिरकर घायल होते रहे हैं। इससे निजात दिलाने के लिए स्थानीय व्यवसायियों ने यहां नाले पर स्लैब डालकर ढंकने या फिर तत्काल बांस की बैरिकेडिंग कराकर घेरने की मांग उठाई है।

दो दशक से ज्यादा से समस्या झेल रहे यहां के लोग

लोहापट्टी के व्यवसायी ने बताया कि दो दशक से ज्यादा समय से इस इलाके के लोग यह परेशानी झेल रहे हैं। दो साल पहले कल्वर्ट की सफाई के लिए यहां का स्लैब हटाया गया था, लेकिन फिर उसे बेतरतीब तरीके से नाले पर रख दिया गया। इससे दो तरफ करीब चार-चार फीट तक गैप बन गया है, जबकि एक ओर स्लैब रोड पर चढ़े होने से सड़क से वह एक फीट ऊपर उठा हुआ है। इससे आम लोगों समेत बाजार आने वाले लोग कई बार चोटिल हो जाते हैं। वहीं विशाल प्रसाद ने बताया कि नाले का ढाल ही गलत कर दिया गया है, जिसका खामियाजा वे लोग भुगत रहे हैं। विकास पांजा व राजेश मोदी ने बताया कि नाला जाम होने की यह समस्या रोज-रोज की है। इसमें बड़ी मात्रा में गाद जमा हो गया है। इसकी ठीक से सफाई भी नहीं होती। इधर विनोद मोदी, धनंजय कुमार व रवि अग्रवाल आदि ने बताया कि निगम से अपनी समस्या बताते-बताते अब थक चुके हैं। इधर लोहापट्टी व्यापारी संघ के सचिव विजय राही ने बताया कि यहां नियमित रूप से नालों की सफाई नहीं होती है। साथ ही नाले का निर्माण ही गलत कर दिया गया है, जिससे यह समस्या और गहराती जा रही है।

67 लाख की योजना से होगा लोहापट्टी का सौंदर्यीकरण

महापौर डॉ बसुंधरा लाल ने बताया कि लोहापट्टी के विकास और यहां की समस्याओं के समाधान के लिए लंबे समय से प्रयास किया जा रहा है। 67 लाख की योजना से यहां का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। इसके अंतर्गत यहां सड़क व नाला का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही पेबर्स ब्लॉक आदि भी बिछाए जाएंगे। इसको लेकर सुपरिटेंडिंग इंजीनियर को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। इस प्रस्ताव पर जल्द ही स्वीकृति मिल जाने की उम्मीद है। एक से दो महीने में यहां के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा।

कोट-----

लोहापट्टी में नाला जाम होने की समस्या का निदान प्राथमिकता में है। सड़क पर फैले पानी व गंदगी की सफाई करा दी गई है। जल्द लोहापट्टी का कायाकल्प कराया जाएगा।

-डॉ बसुंधरा लाल, महापौर

कोट-----

संबंधित सफाई एजेंसी को वहां की नियमित सफाई का निर्देश है, बावजूद इसके काम में कोताही बरती जाती है। बहरहाल, जाम नाले की सफाई करा दी गई है।

-अजय शर्मा, स्वच्छता शाखा प्रभारी

कोट-----

यहां की सड़क नीची और नाला ऊंचा है, जिससे नाले का पानी सड़क पर फैल जाता है। निगम में इस समस्या के समाधान को लेकर कई बार मांग की जा चुकी है।

-अश्विनी जोशी मोंटी, पार्षद, वार्ड 38

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।