Road Accident Tata Magic Collides with Bus Driver Killed and Three Injured रोडवेज बस की टक्कर से बुजुर्ग मैजिक चालक की मौत, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsRoad Accident Tata Magic Collides with Bus Driver Killed and Three Injured

रोडवेज बस की टक्कर से बुजुर्ग मैजिक चालक की मौत

Badaun News - हादसा मौत-----रोडवेज बस की टक्कर से बुजुर्ग मैजिक चालक की मौतफ्लैग-बदायूं-मेरठ हाईवे पर हुआ हादसा07 बीडीएन 26---सहसवान में खड़ा क्षतिग्रस्त मैज

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 8 April 2025 04:38 AM
share Share
Follow Us on
रोडवेज बस की टक्कर से बुजुर्ग मैजिक चालक की मौत

सहसवान,संवाददाता। टेंट का सामान लादकर ला रहे टाटा मैजिक में रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। हादसे में मैजिक चालक की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजकर घटना की जांच शुरू की।

हादसा सोमवार तड़के बदायूं-मेरठ हाईवे पर हुआ। नगर के मोहल्ला शहबाजपुर निवासी 60 वर्षीय लेखराज पुत्र किशनलाल टाटा मैजिक वाहन चलाते हैं। सोमवार सुबह वह हाइवे पर स्थित एक बारात घर से टेंट का सामान लाद कर ला रहे थे। नगर के मोहल्ला जहांगीराबाद निवासी राम, गांव मुड़ारी सिधारपुर निवासी विकास और ब्रजेश भी वाहन में सवार थे। बारात घर से निकलते ही दिल्ली की ओर से आ रही रोडवेज बस ने मैजिक वाहन में जोरदार टक्कर मार दी।‌ हादसे में टाटा मैजिक में सवार चारों लोग घायल हो गए। चालक बस लेकर फरार हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी पहुंचाया। सूचना मिलते ही मृतक और घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। यहां डाक्टरों ने लेखराज को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम को भेजा गया है। बस और चालक की तलाश की जा रही है। बतादें कि लेखराज की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिवार का पालन-पोषण लेखपाल करते थे अब परिवार के सामने तमाम संकट आ गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।